दोस्तों आज हम आपको plugins के बारे में बताने वाले है, कि blogging के लिए महत्वपूर्ण plugins कौन – सी है| हम आपको 13 Important Plugins for Blogging के बारे में बात करने वाले है| बहुत से दोस्तो को plugins का मतलव ही नहीं समझम में आएगा, तो चलो इसे समझते है कि Plugins क्या हैं, Plugins एक प्रकार का software होता है जिसे blogging में use किया जाता हैं उसी को हम लोग ब्लॉग्गिंग की भाषा में plugins कहते हैं| उदारहण से समझते है, दोस्तों आज के समय में हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन तो होता है उसमे जो सॉफ्टवेर use किया जाता है उसे Apps कहते है | ठीक उसी प्रकार जब आप ब्लॉग्गिंग करते है तो उसके भाषा में इसे हम plugins कहते हैं| हम आशा करते है कि plugins समझ में आ गया होगा|
यदि आप WordPress पर blogging करना चाहते है तो आपको इस plugins के बारे में जरुर जानना चाहिए इन plugins का काम क्या है उसे बारे में भी हम जाने वाले है| 13 Important Plugins for Blogging
Rank Maths SEO
SEO का नाम तो आपने सुना ही होगा, यदि नहीं तो चलो इसके वारे में बात कर लेते है SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को google में rank करवाते है उसी को SEO कहते है | Read More
Rank Maths SEO एक seo plugins है जिसकी मदद से आप अपने पोस्ट को google में रैंक करवाते है, पोस्ट लिखने के बाद आपको अपने पोस्ट में इस plugins की जरुरत पड़ती हैं| seo करने के लिए, यदि आप ने seo अच्छी से किया है अच्छे keyword को find करके उस पर पोस्ट लिखा है जिस पर कम keyword difficulty होता है, आपका पोस्ट जल्दी रैंक हो सकता है इससे आपके पोस्ट पर बहुत ही अधिक traffic आने लगेगा |
Smush Plugins
Smush plugins इस plugins का काम आपके ब्लॉग पर जो भी image या विडियो अपलोड हुआ है उसे compress करना होता है जिससे आपका ब्लॉग आपके viewer के सामने बहुत ही जल्दी Open होता है| इस plugins के खास बात या है कि Quality को बिना कम किये image को compress करता है ये free में उसे कर सकते हो जो आपके लिए उपलब्ध है|
Add to Any
इस plugins की मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट में नीचे , left, right कही पर भी social media icon को लगा को लगा सकते है यदि किसी viewer को पोस्ट पसंद आता हैं तो आपको उसको अपने social media में शेयर कर सकते है इससे आपके ब्लॉग बार अधिक traffic आने की सम्भावन होगी|
Lazy Load by Rocked
Lazy Load plugins की मदद से आप अपने ब्लॉग की स्पीड को बढ़ा सकते है इस plugins के मदद से आपका ब्लॉग बहुत ही तेजी से खुले और आप के viewer को बहुत कम समय wait करना पड़ेगा|इससे viewer आपके ब्लॉग को बहुत पसंद करेंगे |
Classic Widgets
Classic Widgets की मदद से आप अपने Widgets को बहुत ही आसानी से manage कर सकते है यदि आपको इसके बारे नहीं पता है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे|जब आप कोई ब्लॉग खोलते हो तो उसके right Side में जो partition होता है उसी को Widgets कहते हैं| Classic Widgets आपके इंटरफ़ेस को बहुत आसन कर देता है|
Easy Table of Contents
Easy Table of Contents का प्रयोग आप अपने ब्लॉग में कर सकते है इसे आपके पोस्ट के सबसे ऊपर एक Table content create हो जायेगा जिसे आपके viewer को पोस्ट पढ़ने में बहुत ही मदद मिलेगी|viewer को जो भी point पढना होगा, उस पर click करेगा वो content उससे सामने खुलके आ जाएगा|इससे आपके ranking में बहुत ही मदद मिलती है, जिससे google को उस point के बारे में पता रहता है|
Recent Posts with Thumbnails
इस plugings से आपने जो भी Recent पोस्ट लिखा है उस पर image लगा सकते है जिससे viewer को और अधिक आकर्षक लगेगा|इससे आपके ब्लॉग में click के chance ज्यादा रहता है|यदि कोई यूजर आपके blog पर पोस्ट पढ़ रहा है, साइड में Recent post यदि कोई और टॉपिक दिखा जिसे उसे पढने का मन है तो उस पर click करेगा| बहुत से viewer image देखकर click करते है, इसलिए अपने पोस्ट में image भी लगाना चाहिए \
Web Stories by Google
जब आप अपने ब्लॉग के backend में plugin section में जायेगे तो आपको web Stories के लिए दो plugins देखने को मिलती है| web Stories by google, और makeStories| बहुत से दोस्तों को समझ ही नहीं आया होगा कि web stories क्या होता हैं चलो समझते है|
जब आप google पर कोई content या किसी टॉपिक के बारे में search करते हो तो आपको उस टॉपिक से related content को देखने को मिलता है|इसे आपको पढ़ते है जानकारी प्राप्त करते है| ठीक उसी तरह इस content का short form होता है उसी को हम web Stories कहते है|
जैसे YouTube पर video और short video देखने को मिलता है उसी प्रकार web stories भी काम करता है|
One Signal
One Signal plugins की मदद से आप अपने viewer को signal भेज सकते है जिसे आपके viewer को पता हो जाएगा कि आप ने अपने ब्लॉग पर नया पोस्ट update कर दिया है|जिससे viewer आपके ब्लॉग पर पोस्ट पढने के लिए आने लगंगे| इसे उदाहरण की मदद से समझते है तो आपको बहुत ही आसानी से समझ में आ जाएगा|मान लो आपने एक YouTube channel बनाया है और उस पर Video upload कर रहे है तो viewer आपके channel को Subscribe करेंगे उनको notification पहुच जाएगा , ठीक उसी प्रकार ये plugins ब्लॉग में काम करता है|
Word fence
word Fence plugins की मदद से आप अपने ब्लॉग को Security बना सकते है जिससे आपके ब्लॉग पर हैकर या other friend आपके ब्लॉग को नुक्सान पहुचन चाहते है, तो ये security provide करती हैं |
Site Kit by Google
site Kit plugins आप के कई काम को बहुत ही आसान बना देता है इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के traffic को check कर सकते है, content को check कर सकते है कि किस content पर traffic आ रहा है| google Analytics, Search Console और speed को भी बढ़ देती है| site kit plugins की मदद से ब्लॉग के traffic को check कर सकते है| Daily, Weekly, monthly और yearly |
Updraft- 13 Important Plugins for Blogging
Updraft जिसके नाम से ही पता चलता है कि हमें करना क्या है, Updraft plugins की मदद से आप अपने ब्लॉग का backup ले सकते हो |गी जिसे आप अपने google Drive में बहुत ही आसानी से सेवा कर सकते हो| मानलो कभी आपकी website cracks हो गई तो आपके पास बेक रहेगा जहाँ से आप अपने content को फिर से लाइव सकते है |
10Web Booster
10 web Booster plugins की मदद से आप अपने ब्लॉग के speed को कई गुना तेज बढ़ा देता है स्पीड बढ़ें से आपके यूजर को बहुत ही कम समय में result देखने को मिल जाता है जिस लोग बहुत ही पसंद करते है|
Conclusion/ निष्कर्ष
दोस्तों मैंने आपको 13 Important Plugins for Blogging में ब्लॉग से related जीते भी important pluginsथे उसके बारे में हमने आपको detail में बताने की कोशिश की|यदि आपको इस ब्लॉग पोस्ट में कुछ छुट गया हो तो आप उसके बारे में हमें comment कर सकते है जिसे हम आपकी मदद कर सके| यदि आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है जिसे blogging field के बारे में उनको भी जानकारी मिले| मैं आपका दोस्त Dharamraj , ध्यानवाद