Domain Meaning in Hindi- डोमेन क्या हैं हिंदी में

आज के इस लेखा में हम आपसे बात करने वाले है, Domain Meaning के बारे में की इसका नाम domain कैसे पड़ा. डोमेन एक प्रकार का नाम होतो है इसे हम लोग आसानी से याद कर सकते है, डोमेन एक प्रकार की website का नाम होता है जो website पर WWW.https/ के बाद में दिखाई देता है जिससे हम उस वेबसाइट पर जा सकते है|चलो हम इसे एक example की मदद से समझाते है किससे आपको और आसानी से समझा में आ जाएगा.

Domain Meaning
Domain in Hindi

मानलो की आपने कही पर दुकान खोलने के लिए सोचा है, तो आप जहाँ दुकान को खोलेंगे तो उसका नाम तो आपको देना पड़ेगा जिससे लोग आपकी दुकान तक आसानी से पहुच सके, ठीक इसी प्रकार से जब हम internet पर हम वेबसाइट है तो उसका नाम देंगे जिसे आसानी से website पर आ सके. उदाहरण : https://www.learndpoint.com/

नाम इस चुनन पड़ता है कि हम अपने website को जहा पर रखते है वहां पर IP Address Registered होता है जिसे यद् रख पाना बहुत मुस्किल होतो है इस लिए हम डोमेन का use करते है| डोमेन के बारे में और जानकारी इकठा करते है|

What is Domain in Hindi – डोमेन क्या है

Domain Meaning
Domain in Hindi

Domain नाम होतो है डोमेन इन्टरनेट की दुनिया में एक विशिष्ट है, डोमेन शब्द का use हम इन्टरनेट की संरचना में कर सकते हैं डोमेन की मदद से हम अपने वेबसाइट को इन्टरनेट पर आसानी पता लगा सकते है की हमारी वेबसाइट कहाँ पर व्यवस्थित किया गया है|Domain की मदद से हम अपने website को को इन्टरनेट पर identify कर सकते है|

IP Address एक प्रकार का इन्टरनेट protocol होतो है ये protocol numrical form में होता है जो Brower को बता है कि इन्टरनेट पर website कहाँ पर उपस्थित है| IP Address (internet Protocol Address) जिसे हम मशीन का address कहते है| जिसे मनुष्यों को याद रख पाना बहुत मुस्किल हो जाता है|

मनुष्य को आसन चीजे जल्दी से याद हो जाता है domain नाम मनुष्य के लिए बहुत ही आना से याद किया जा सकता है जैसे ही आप website पर domain नाम को search करेंगे वैसे website सामने खुलके आ जाता है|

डोमेन की परिभाषा: डोमेन एक वेबसाइट का नाम होता है जहाँ पर इन्टरनेट यूजर, इन्टरनेट पर डोमेन की मदद से वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं|डोमेन की मदद से आप वेबसाइट की पहचान किया जा सकता है डोमेन इन्टरनेट पर, कंप्यूटर की सेवाओ की पहचान करने के लिए और संसाधनों की पहचान करने का काम करता है|

डोमेन नाम क्या होता हैं(Name of Domain in Hindi )

Domain एक प्रकार का वेबसाइट का नाम होता है जिसे हम आसानी से याद कर सकते है, तथा इसका उपयोग वेबसाइट तक पहुचने के लिए किया जाता है|इस की मदद से उपयोगकर्ता आपकी website पर पहुचने के लिए इन्टरनेट पर Search करते है और website को आसानी से access कर लेते हैं| इसे हम Domain Meaning क्या होता है |

जब आपको इसे Technical भाषा में इसे यूआरएल कहा जाता है, अब URL का full form Uniform Resource Locator कहा जाता है|जो डोमेन का address होता हैं| जिससे हमे पता चलता है कि हमारी website कहाँ पर स्टोर है|उदाहरण , एक डोमेन नाम URL के बीच में उपस्थित रहता है उसे पहले https लगा होता है| https का full form Hypertext Transfer Protocol Secureहै जो इन्टरनेट पर डाटा को संचारित करने के लिए उपयोगी माना जाता हैं ये एक प्रकार का प्रोटोकॉल होता हैं जो website को secure बनाती है|

डोमेन और डोमेन नाम के बीच में अंतर क्या होता है Difference Between Domain and Domain Name

Point डोमेन (Domain )डोमेन नाम (Domain Name )
परिभाषा एक प्रकार की पहचान होता हैं जिसका उपयोग इन्टरनेट पर किसी भी website का पता लगाने के लिए किया जाता है | उसका डोमेन हमारे पास पहले से होना चाहिए|जब हम किसी भी वेबसाइट की पहचान हम वेबसाइट के मालिक के द्वारा किया जाता है तो उसे हम domain नाम कहते है|
संघटन यहाँ पर हम डोमेन दो प्रकार के होता है|
एक शीर्ष स्तरीय डोमेन(TLD) और एक द्वितीय- डोमेन (SLD) होता है|
इसमें केवल दूसरे level के डोमेन (SDL) कहाँ जाता है.
उदाहरण learndpoint.com “learndpoint”
महत्त्व वेबसाइटों को उपयोगी बनाने के लिए SEO करना बहुत जरुरी होता है|इसमें आपको अपने website की पहचान बनाने के लिए SEO जरुरी होता हैं|
Domain Meaning

Types of Domain in Hindi(डोमेन के प्रकार )

डोमेन खरीदने से पहले हम डोमेन के के बारे और जान ले की डोमेन कितने प्रकार के होते हैं. हम उसपर नजर डाल लेते है डोमेन यहाँ पर आपको अलग अलग देखने को मिल जायेंगे| जहाँ पर आपको Top Level Domain , Country Level, international टॉप level और Subdomain होता हैं|

मुख्यता 4 प्रकार के डोमेन होता है|

  • Top Level Domain शीर्ष- स्तरीय डोमेन
  • Country code Top- Level Domain (कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन )
  • इंटरनेशनल कंट्री कोड टॉप – लेवल डोमेन(IND चक TLD)
  • Subdomain (सबडोमेन )

1. Top Level Domain शीर्ष- स्तरीय डोमेन

एक Top Level Domain(टॉप- स्तरीय डोमेन) को शार्ट form में TLD भी कहाँ जाता हैं इस प्रकार के First जोन का डोमेन को टॉप लेवल डोमेन का प्रतिनिधित्व करता हैं|सरल शब्दों में कहाँ जाये तो उसका main डोमेन के अंतिम बिंदु तक अनुसरण करता हैं|टॉप लेवल डोमेन को शीर्ष डोमेन भी कहा जाता है|Example learndpoint.com इसमे हम डोमेन में .com को TLD कहा जाता हैं| इसमें Domain Meaning सहित दिया गया हैं |

TLD डोमेन के सबसे प्रसिद्ध और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले TLD के संदर्भित करने वाले हैं| जो निम्म हैं|

  • .com – commercial
  • .org – organization
  • .net – network
  • .int – international
  • .edu- education
  • .gov – U.S. National and state Government Agencies
  • .biz – Business Website
  • .mil – U.S. Military

More Read

2. Country code Top- Level Domain (कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन )

एक कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन(Country code Top- Level Domain) को हम इन्टरनेट पर टॉप-लेवल डोमेन भी कहा जाता है, जिसका मुख्य रूप से किसी देश, या कंट्री के कोड को पहचाने के लिए किया जाता हैं इसमें सभी कोड ASCII कोड की मदद से दो अक्षर लम्बा होता हैं जिसका उपयोग हम कंट्री में टॉप लेवल का दो अक्षर वाला डोमन Domain Meaning सहित दिया हुआ हैं|

निम्म Country code Top- Level Domain Domain Meaning दिए गए हैं|

  • .in – India के लिए
  • .us – America के लिए
  • .cn – चीन
  • .pk – पाकिस्तान
  • .bd – बांग्लादेश
  • .np -Nepal /नेपाल
  • .uk – United Kingdom /यूनाइटेड किंगडम
  • .de – Jarmani/जर्मनी
  • .ru – Russia/रूस
  • .br – Brazil /ब्राजील
  • .nl – Nidarland/ नीदरलैंड
  • .au- Australia / ऑस्ट्रिलिया

3. इंटरनेशनल कंट्री कोड टॉप – लेवल डोमेन(IND cc TLD)

इस प्रकार के डोमेन में internationalized अपने देश कोड के लिए शीर्ष- स्थरीय डोमेन में इंटरनेशनल कंट्री कोड टॉप – लेवल डोमेन(IND cc TLD) के मूल देश की गैर- लैटिन लिपि का उपयोग करते हैं |

4. Subdomain (सबडोमेन )

सब डोमेन एक डोमेन का हिस्सा होता हैं| जो सब डोमेन के नाम के पहले प्रयोग किया जाता हैं|ये website का एक part होता हैं जो सब टॉपिक को अलग करता हैं| यहाँ पर website पर अलग सामग्री रखने की अनुमति देता हैं|

subdomain एक डोमेन का टुकड़ा होता हैं वो आपकी website को व्यवस्थित करने में आपकी मदद करते हैं|Example के लिए mail.google.com| इसमें mail subdomain हैं|

Advantage of Domain डोमेन के लाभ हिंदी में

यहाँ पर हम डोमेन के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण लाभ के बारे में बताने वाले हैं|

जब भी आप डोमेन को चुने तो आपका डोमेन छोटा और सरल होना चाहिये|

  • डोमेन छोटा और सरल होता हैं जिसे याद करने में आसानी रहे |
  • आपका डोमेन search इंजन की रैंकिंग को बदता हैं|
  • डोमेन नाम आपके ब्रांड को दिखने में मदद करता हैं|
  • आपकी इन्टरनेट की उपस्थिति को गतिशील बनता हैं|
  • डोमेन के मालिक होने के साथ -साथ आप website कंपनी के नाम के मालिक होते हैं|
  • जब आप किसी भी डोमेन को खरीदते है तो आपके पास किसी भी समय वेब होस्ट बदलने की सुविधा होती हैं|

Domain से सम्बंधित Question

Q.01: डोमेन अर्थ क्या है ?

डोमेन किसी वेबसाइट को पहचानने का प्रतीक होता है जिससे सरल भाषा में नाम कहा जाता है और इसी को Technical भाषा में डोमेन कहते है| आप कोई दुकान खोलते है, उसका नाम रखना पड़ता है वैसे ये भी होता है| हम आशा करते है कि आपको डोमेन अर्थ क्या है समझ में आ गया होगा |

Q.02 : डोमेन कितने कितने प्रकार के होते है?

डोमेन दो प्रकार के होते है| Top Level Domain (TLD), Second Level Domain(SLD) उदाहरण के लिए- “.com “|

Q.03 : डोमेन कैसे काम करता है?

जैसे आप किसी भी browser के address बार में जाकर किसी वेबसाइट का नाम टाइप करेंगे, उसका Message server के भेजता है और सर्वर उस IP address खोज कर browser को भेज देता है| तब browser आपको search किया गया content को दिखता है |

Q.04 : डोमेन कैसे बनाए जाते है?

डोमेन बनाने के लिए आपको Domain Name System के नियमों का पालन किया जाता है|

Q.05 : सबसे बढ़िया डोमेन कौन सा होता है|

दोस्तों डोमेन सब अच्छे होते है लेकिन आपको किस तरह का content provide करते है उसके हिसाब से आपको डोमेन खरीदना चाहिए| उदाहरण के लिए – यदि आप education से related website बनाते है , आपको .edu लेना चाहिए यदि आप common website run करवाना चाहते है तो आपको .com लेना चाहिए|

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों मैं डोमेन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश किया हैं एक डोमेन का उपयोग इन्टरनेट पर सेवाओ को access करने , व्यवस्थित और वितरित करने के लिए किया जाता हैं| डोमेन और डोमेन नाम एक एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग किया जाता है|डोमेन नाम आगेआपको याद है तो उस डोमेन की website को आप आसानी से access कर लेंगे|

एक डोमेन नाम या डोमेन एक website का नाम होता है| जब आपसे कोई पूछता हैं कि आपको इन्टरनेट पर हम कैसे खोजेंगे तो जो नाम आप सामने वाले को बताते है वही डोमेन नाम कहलाता हैं जो आपके डोमेन नाम के last ,में .com या .in लगा होता है| इसे बता न भूले, नहीं तो आपकी website को इन्टरनेट पर खोज नहीं पायंगे और Not Response Error आएगा

हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख में Domain in Hindi ,Domain Meaning में डोमेन के बारे में समझने में काफी मदद किया होगा| डोमेन नाम क्या होता हैं , डोमेन के प्रकार, डोमेन कैसे काम करता हैं, डोमेन की मदद से आप website को कैसे एक्सेस करता हैं|डोमेन के विभिन प्रकार और लाभ आदि |