SEO, SEO का प्रयोग website के पोस्ट को रैंक करवाने के लिए किया जाता है| SEO की मदद से आप अपने वेबसाइट के Traffic को बढ़ा सकते है यदि आप अपने पोस्ट को google के First Page पर रैंक करवाना चाहते है| और अधिक से अधिक traffic अपने ब्लॉग पर लाना के लिए 15 Tips for SEO New Blogger को जरुर पढ़े | आपको इसके लिए इस पोस्ट को पढना पढ़ेगा| इसके कुछ निम्म point किया गया है| जो 15 Tips for SEO New Blogger आपकी बहुत मदद करेगा|
15 Tips for SEO New Blogger- SEO Tips Hindi में
1. Niche Topic Decide करे
Blog को बनाने से पहले आपको ये decide करे लेना चाहिए कि हमें किस Topic पर ब्लॉग बनाए जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद करे, Blogging शुरू करने का ये पहला चरण होता है कि यदि आपने पहला कदम ही गलत रख दिया है तो ये blogging के field में असफलता कर कारण हो सकता है| इसलिए हमे सही Topic को decide करना चाहिए| इसके लिए हम आपको 15 Tips for SEO New Blogger में बताने वाले है जैसेकि-
Niche # 1 – Health
- Home Remedies
- Yoga & Meditation
- Mental Health
- Supplement & Diet
- Ayurveda Tips
- Weight Loss
- Fitness & Workout
Niche # 2 – Lifestyle
- Food & Recipes
- Traveling
- Home Decor
- Fashion
- Beauty
- Relationship
- Personal Development
Niche # 3- Finance, Insurance, Stock Market
- Loans
- Crypto
- Stock Market
- Mutual funds
- Fixed Deposit Schemes(FD)
- Insurance
Niche # 4- Technology
- Gaming
- Mobiles & Laptops
- Latest Technologies
- Blogging
- Earn Money Online
- How to
- Tech News
- Gadgets
Niche # 5 Education, Jobs & Career
- Jobs Vacancy Blog
- Government Exam(UPSC, RRB, SSC)
- NCERT Courses
- School & Colleges
- Programming
- Any Subject- Maths, English, Hindi
- Exam Preparation
Niche #6- Automobiles
- Cares & Bikes Review
- Upcoming Cares and Bikes
- Informative Buying Guides
Niche # 7- Sport
- Cricket
- Football
- Badminton
- Bodybuilding
- Wresting
- Soccer
- Ice Hockey
- Kabaddi
- Tennis
- Baseball
- Boxing
- VolleyBall
- Golf
- Motorsports
Other Niche
- Facts Blog
- Biographies
- Entertainment
- Jokes, Status & Shayri
- News
- Motivational
- Stories
- Lyrics
- Relationship, Self Care & Parenting
Niche के decide करते हुए आपको याद रखना चाहिए कि नाम को देखते हुए ,लोगो को पता हो जाए कि किस topic पर ब्लॉग बना है|और इसे पर किस प्रकार का information शेयर किया जाता है इससे यूजर को website ढूंढें में बहुत ही आसानी हो जाती है| और यूजर ब्लॉग को आसानी से खोज लेता है| उदाहरण के लिए- यदि यूजर food के बारे में search करना है , उसके food से related जानकारी मिलेगी|और यदि कोई Health से related search करता है , उसके सामने health related website खुलेगी| 15 Tips for SEO New Blogger
यदि किसी यूजर को कोई website बहुत ही पसंद आ गई, यूजर उस वेबसाइट का नाम याद करे लेगा जिससे उसके कम से कम टाइम बेकार जाए|
कुछ ब्लॉग ऐसे होता है जिस पर Multiple Topic/ विषय होता है उसका नाम देख कर आप नहीं पता लगा सके की ये किस विषय पर है इस प्रकार के website को General website कहते है|जैसे – Study से related ब्लॉग|
2. Domain Name Select करे
Domain एक प्रकार का नाम होता है जैसे किसी भी व्यकित को जानने के लिए, उसका नाम पता होना चाहिए जिससे लोग आसानी से खोज ले, ठीक उसी प्रकार जब हम ब्लॉग बनाते है तो हमे उसका नाम रखना होता हैं उसी नाम को डोमेन कहाँ जाता हैं| इसकी मदद से यूजर खोज लेता है |
Domain को लेते समय आपको ध्यान रखना है कि नाम को छोटा रखा जाए, जिससे लोगो को आसानी से याद हो जाए, टाइप करने में आसानी हो, डोमेन लेने से पहले आप को अच्छी तरीके से सोच लेना चाहिए, सरल और सहज होना चाहिए,ताकि बाद में कोई समस्या न हो, इसी को domain कहाँ जाता हैं| Domain नाम आपके ऑनलाइन पता पर उपस्थित रहता है जिससे यूजर आपके ब्लॉग को आसानी से access कर लेगा , इसके अलावा अगर IP Address याद करना होता तो बहुत जटिल हो जाता जिसे याद करने में बहुत समस्या होती है, इसी समस्या को दूर करने के लिए डोमेन लिया जाता है| Read More
3. सही Hosting Select करे
Hosting आप के ब्लॉग के लिए बहुत ही important part होता हैं|New blogger को नहीं पता रहता है कि कौन सी होस्टिंग उनके लिए best होगा| hosting आप के ब्लॉग का स्थान होता हैं जहाँ पर आप का सारा डाटा सेव होता है| hosting खरीदते समय हमें ध्यान देना चाहिए| होस्टिंग ज्यादा सस्ती न हो, उसी स्पीड fast होनी चाहिए| ताकि कोई भी यूजर जब हमारी ब्लॉग पर विजिट करे, यूजर के सामने fast खुलनी चाहिए|15 Tips for SEO New Blogger
जितनी अच्छी hosting आप खरीदेंगे, उतने ही उसकी हैकिंग नहीं किया जा सकता है |अच्छी का मतलब है न ज्यादा सस्ता न ही ज्यादा महँगा, और hosting किसी अच्छी कंपनी से ख़रीदन जिसका support अच्छा हो| जैसे- Hostinger से खरीद सकते हो , GoDaddy से|इनकी hosting सस्ती और अच्छी भी होती हैं|
4. SEO Setting Proper करे
दोस्तों आज के समय में बहुत तेजी से competition बढ़ रहा है, यदि आपको SEO के बारे में नहीं जानते है, आप अपने ब्लॉग को google के first page में रैंक नहीं करवा सकते हैं| यदि आपको एक सफल blogger बनाना हैं, आपको SEO सीखन पड़ेगा|ताकि आप अपने ब्लॉग को google के first page पर रैंक करवा सकते|इससे आप ब्लॉग google के search result में आने लगेगा|
SEO का full form Search Engine Optimization होता है ये एक सही तरीका है जहाँ से आप ब्लॉग को rank करवा सकते है इसे अपने ब्लॉग में keyword को सही जगह पर use करना, अपने keyword को Title में लिखना, meta Description में लिखना, Heading ,और paragraph में सही से use करना| Read More
5. Keyword Research सही से करे
Keyword Research blogging का बहुत ही important भाग होता हैं, यदि आप keyword research नहीं करते हो, आपका ब्लॉग रैंक करना बहुत ही मुस्किल है| जब आपका ब्लॉग रैंक नहीं करेगा, आपके ब्लॉग पर traffic नहीं आयेगा| इसलिए आपको पोस्ट लिखने से पहले उसके बारे में रिसर्च कर लेनी चाहिए कि इसके बारे में लोग कितना search करते है उदारहण के लिए, मानलो search किया है ब्लॉग कैसे बनाए , इसकी keyword difficulty 5000 है इसे लोग महीने में 5000 बार search किया जाता है| यदि आप अपने ब्लॉग के traffic को बढ़ना चाहते हो, इससे high traffic keyword को search करो|
blogger को नए नए keyword के बारे में जरुर जानकरी रखनी चाहिए कि इस समय लोग क्या search कर रहे है|उसी प्रकार से हमने 15 Tips for SEO New Blogger के लिए लिखा है |
6. Post को Detail में लिखो
ब्लॉग पर किसी भी पोस्ट को detail में लिखना चाहिए ताकि पाठक उसे पर कर संतुष्ट हो जाए और अधिक से अधिक जानकरी प्राप्त हो| Post को Detail में लिखो के लिए कम से कम 1100 शब्द का पोस्ट होना चाहिए ताकि लोगो को पढ़कर संतुष्ट हो सके|15 Tips for SEO New Blogger
जितन detail में आप पोस्ट को लिखेंगे और ज्यादा से ज्यादा जानकरी देने की कोशिश करेंगे| जिनता बड़ा पोस्ट होगा और Quality article होगा, उसमे लोग उतना ही लोग उसे पसंद करेंगे और आप के ब्लॉग पर अधिक से अधिक traffic आयेगा,पाठक आपके पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद आए|
7. Sitemap में Submit करे
Sitemap जैसेकि नाम से पता चलता है कि इसका काम काया होने वाला है| Sitemap आपके ब्लॉग की एक ऐसे फाइल होता है जिसे google में submit करना होता है| ताकि google को पता चले कि आपने किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाया है, और किस प्रकार के content अपलोड किया जाता है, कब update हुआ है, इस सभी की जानकरी sitemap से google लेता है|15 Tips for SEO New Blogger
Search इंजन में आपकी website को खोजने में मदद करता है| लोगो के सामने आपके content को उपलब्ध करता है| ताकि लोग उसे पढ़ सके| ये आपको 15 Tips for SEO New Blogger में देखने को मिलेगा
8. Keyword की Density चेक करे
जब किसी भी पोस्ट में किसी एक keyword की आवृति को Density कहते है कहने का मतलब, किसी पोस्ट में keyword को कितनी बार लिखा गया है| उसी को Density कहते है|
मान लेते है कि आपका पोस्ट 3000 word का है और इसमें keyword को 20 बार use किया गया है| तो इसकी Density 2% है,SEO Expert कहते है कि density जितनी कम होगी पोस्ट के लिए उतना ही अच्छा होगा , ठीक उसी प्रकार किसी पोस्ट की density 1% से 3% के बीच में है तो उसकी Density बहुत अच्छा माना जाता है keyword की density चेक करने के लिए बहुत से online Tools उपस्थित है जिसकी मदद से आप density चेक कर सकते हो|
9. Title को Eye- Catching बनाए
किसी भी पोस्ट के Title को Eye -Catching बनाना चाहिए पोस्ट को जितना सुलभ बनाएगे जो पाठको को आकर्षित कर सके, जिसमे पाठको को देखते हुए click करने का मन करे, और उने पढने का मन करे ऐसा पोस्ट बनाते है| बड़े blogger ठीक इस तरह से काम करते है, वे पोस्ट को बहुत की सुलभ बनाते है और लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेते है जिससे उनके ब्लॉग पर अधिक से अधिक traffic आता है|
ब्लॉग को आप जितना पालिस करेंगे पाठको को आप उतना आकर्षित कर सकते है| जिससे आपके ब्लॉग पर traffic बढ़ेगा और लोग आप के ब्लॉग को पसंद करेंगे| इसलिए आपको अपने ब्लॉग को बहुत आकर्षक बनाना है|
10.Permalink सही से बनाए
Permalink हमारे पोस्ट का URL होता है जिसकी मदद से हम पोस्ट तक आसानी से पहुँच सकते है| Permalink बनाते समय हमें कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे लोग बहुत आसानी से आपके पोस्ट को याद रख सके|
- आप अपने focus keyword को Permalink में जरुर लिखे|
- Permalink में आपको नंबर use करना चाहिए|
- आपका URL ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए, Maximum 60 letter का होना चाहिए|
Permalink को website का address कहा जाता है जिससे कोई भी यूजर आपके website पर कही से आ सकता है यदि उसे permalink याद है तो पोस्ट पर visit कर सकता है|इससे बार बार change नहीं करते है|हम आशा करते है की आपको permalink समझ में आ गया होगा|
11. Meta Description में Tag का use करे
Meta Description किसी भी website का सबसे महत्वपूर्ण part होता है जिससे लोगो को पता चलता है कि उस पोस्ट में क्या लिखा गया है meta Description लिखते समय हमे उसमे अपने keyword को जरुर लिखना चाहिए|जिससे यूजर के पता चलता है कि जिसके बारे में हम ने search किया है वह इस पोस्ट में लिखा है या नहीं| इसमें maximum 160 character लिख सकते है|
12. Image का SEO करे
image का seo करना बहुत ही जरुरी है यदि आप अपने पोस्ट को रैंक करवाना चाहते है, image का seo करना ही पड़ेगा| ये भी seo का एक part होता है जिसे image seo कहा जाता है इसे करना बहुत ही आसान है अपने focus keyword को कॉपी करके image केblock पर click करके, ALTERNATIVE TEXT में keyword को past कर देना चाहिए |इसे ही कहते है image seo|15 Tips for SEO New Blogger
13. H1, H2, Heading को proper use करें
अगर आप पोस्ट लिखते है तो आपको Heading को ठीक से use करना चाहिए इससे भी ranking पर effect पड़ता है | first heading जो सबसे ऊपर रहता है उसे first heading कहते है इसके बाद second heading को use करना चाहिए, फिर third heading को, इसी प्रकार से सीरीज से use करना होता है| यदि आपको heading के अंदर heading को उसे करते है , level से use कर सकते है उदाहरण के लिए – जैसे आपने second heading को use किया उसके अंदर Third heading का use करे और यदि इसे level में दूसरा टॉपिक है, Third heading में लिखते है|15 Tips for SEO New Blogger
14. Internal Linking करें
Internal linking का मतलब होता है अपने ही website के link लो पोस्ट में देना, ये seo का एक part होता है इसके बिना seo complete नहीं मानी जाता है| ये seo की property में आता है | इसे उदाहरण की मदद से समझते है|जैसे आप SEO के बारे में पोस्ट लिख रहे हो, उसमे Blog word आ गया है और आपने blog पर पोस्ट लिखा है, उसका link उस work पर लगा देते है| इसे Internal Linking कहा जाता है|
15. External Linking सही से करें
External Linking seo का एक part होता है जिसे करना बहुत ही जरुरी होता है इसके बिना seo को complete नहीं माना जाता है| पोस्ट को rank करवाने ले लिए आपको ये करना पड़ेगा| External Linking का मतबल होता है उसी टॉपिक पर किस किसी दूसरे पोस्ट का link अपने पोस्ट पर देना|इससे आपकी website को seo complete होता है|15 Tips for SEO New Blogger
Conclusion/ निष्कर्ष
दोस्तों हम ने seo के बारे में कुछ 15 Tips for SEO New Blogger को शेयर किया है जिससे आप लोगो को बहुत मदद मिलेगी|हम आशा करते है कि आपको इस पोस्ट के बारे में जरुर कुछ नया सीखने के लिए मिला होगा|मेरे दोस्त यदि आप इसमें कुछ और बदलाव चाहते है| आप हमें जरुर से मेसेज करे हम आपके लिए तैयार है| आपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर करे ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल सके| ध्यानवाद आपका अपना दोस्त Dharamraj