अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो, तो इसका मतलब आप Professional Blogging में बहुत ज्यादा interest हैं|आज हम इस पोस्ट जानने वाले हैं कि ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग क्या होता हैं| इस ब्लॉग में Blog और Blogging क्या है पूरी जानकारी Hindi में, और इससे सम्बंधित सभी प्रकार की परिभाषाए के बारे में जानने वाले हैं, जैसे –ब्लॉग क्या हैं, ब्लॉग्गिंग क्या हैं, ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित परिभाषाए , ब्लॉग की परिभाषा, ब्लॉग्गिंग की परिभाषा, blogger की परिभाषा, ब्लॉग पोस्ट की परिभाषा, blogging के प्रकार(Types of blogging), Blogging कैसे शुरु करे, डोमेन और hosting क्या हैं, blogging किस पर करे|
जब हम कोई भी चीज Professionally करते हैं, इसका मतलब ये होता हैं कि हम अपने Best skills का प्रयोग करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है Professional blog लोगो को ज्यादा पसंद आता हैं |
Professional blog के बारे में जानने से पहले आपको थोडा से बतना चाहता हूँ कि blog एक तरह की Website होता हैं, जंहा पर लोग अपने -अपने Knowledge Or Information or Ideas को शेयर करते हैं|
हर दिन लाखो, लोग अपने problem का solution की जानकारी के लिए Google पर search करते हैं या google search Engine लोगो के problem का solution देता हैं लेकिन इसकाकाम बस ये हैं कि अलग-अलग website से डाटा को collect करना और उसकी link provide दिखता है|
आज के ज़माने में इन्टरनेट हर नवजवान इस्तेमाल करते हैं इनमे से बहुत से लोग हैं जो ऑनलाइन काम करते हैं और बहुत अच्छा income कर लेते हैं और आपने ideas और knowledge को शेयर करके कमाई करते हैं और दूसरा तरीका हैं विडियो बने के अपने knowledge से पैसे कमते हैं|
ब्लॉग क्या है/ Blog Kya Hai – What is Blog in Hindi
ब्लॉग एक पारकर की website होती हैं जहाँ पर लोग अपने ideas और talent को लोगो तक पहुचे हैं जिसकी मदद से कोई भी आदमी जो blogging के बारे में जानता हो, आपने ज्ञान को internet के जरिए लोगो तक पहुंचा सकता हैं Blog पर article लिखने के साथ-साथ अपडेट भी करते रहना है| blog पोस्ट चलती फिरती भाषा में लिखना चाहिए ताकि लोगो के समझा में आ जाए| अगले पॉइंट blogging क्या हैं | इसमें Blog और Blogging क्या है पूरी जानकारी Hindi में आपको को ध्यान से सीखना पड़ेगा|
ब्लॉग्गिंग क्या हैं -What is Blogging in Hindi
एक प्रकार के web log, जिसकी short from में ब्लॉग कहते हैं एक प्रकार के web पेज होता हैं जहाँ पर हमारे content या blog post उपस्थित होता हैं उसी ब्लॉग पोस्ट को लिखने के कार्य को blogging कहा जाता हैं|यदि किसी को blogging करना आता हैं, इसका मतलब उसके पास सभी प्रकार की skills उपस्थित हैं जिसका उपयोग करके आसानी से एक blog को Run और Control कर सकता हैं|अगले में Blogging से सम्बन्धित परिभाषाए |
ब्लॉग्गिंग से सम्बन्धित सभी जरुरी परिभाषाए- Definition of all important blogging
ब्लॉग की परिभाषा -Definition of Blog
ब्लॉग एक प्रकार की website होती हैं जहाँ पर लोग अपने ideas और knowledge को दूसरो तक पहुचने की कोशिश करते हैं इसी को ब्लॉग कहा जाता हैं |
ब्लॉगर की परिभाषा -Definition of Blogger
Blogger असल में एक इंसान होता हैं जिसको blog के बारे में पूरी जानकारी होती हैं ब्लॉग को maintenance करना, पोस्ट लिखना, पोस्ट update करना आदि काम को manage करता हैं उसी को हम blogger कहते हैं| या Blog के मालिक को हम blogger कह सकते हैं |
ब्लॉग पोस्ट की परिभाषा -Definition of Blog Post
Blog Post उस article को कहा जाता है जो content के piece का एक part होता हैं जिसे blogger द्वारा अपने blog या website पर लिखा जाता हैं उदाहरण के लिए , मानलो कि आप जिस article को पढ़ रहे हो, उसी को हम ब्लॉग पोस्ट कहते हैं जिसको हमारे द्वारा लिखा गया है|
ब्लॉग्गिंग की परिभाषा -Definition of Blogging
Blogging का मतलब होता हैं कि वे सभी कार्य जो एक blogger अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए use करता हैं, जैसे कि information blog post करना, उस blog को design करना, SEO(Search Engine Optimization) करना, blog को maintain करना, linking करना, पोस्ट को sharing करना इत्यादि|
Blogging में जो कार्य आपको नहीं आता हैं उसे दिन प्रतिदिन सीखना पड़ता हैं और अपने post को और सुन्दर या खुबसूरत कैसे बनाये इस के बारे में भी आपको सीखना पड़ता हैं| जहाँ Blog और Blogging क्या है पूरी जानकारी सीखना पड़ता हैं|
ब्लॉग्गिंग के प्रकार – Types of Blogging
आपको blogging में थोड़ा बहुत तो idea आ गया होगा कि blogging कैसे करते हैं blogging का मतलब होता हैं अपने ideas और knowledge को शेयर करना हैं, लोकिन अगर आप उसी काम को professional करते हैं तो हमने आपको पहले बताया था कि अगर आप कोई चीज Professionally करते हैं, कि आप उससे income करना चाहते हो, तो हम Blogging को तीन category में divide कर सकते हैं.
- Event Blogging
- Personal or Hobby Blogging
- Professional Blogging
1. Event Blogging
- Event blogging बस कुछ दिनों के लिए ही चलते हैं जैसे festival या क्रिकेट आदि|
- इस प्रकार के ब्लॉग पर आपको कम लेखन करनी पड़ती हैं इसे ज्यादा समय नहीं देना पड़ता हैं ऐसे blog से सामान या सामग्री को लोगो तक पहुचना होता हैं|
- Event blogging में कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हो|
- इस प्रकार के blog को चलने के लिए आपके पास ज्यादा जानकारी होना जरुरी हैं तभी आप अपने blog को manage कर सकते हैं|
- Event ब्लॉग जब कोई festival आता हैं तभी ज्यादा चलता हैं|
2. Personal or Hobby Blogging
- Personal या Hobby Bloggers वो blogger होते हैं जो अपनी story या experience शेयर करते हैं|
- इस blog का मुख्य purpose पैसा कमाना नहीं होता हैं|
- इस blog में parson अपने Real life में जो हुआ हैं उसे दूसरो को पोस्ट या article के मध्य से बताना चाहता हैं जिससे लोग वो mistake न करे जो उसने किया हैं|
- इन लोगो को bloggingकरना इन की hobby होती हैं
3. Professional Blogging
Professional blogger वही होते हैं, जो blogging करके Money earn कर लेते हैं उससे उनका घर चलता हैं , और उसे एक business की तरह कार्य करते हैं, लेकिन अब आप सोच रहे होगे की professional blogger पैसे कैसे कमाते हैं|
तो हम आप को बताना चाहते हैं कि blog या website पर जो Ads चलते हैं, ये लोग उसी से पैसे कमा लेते है, professional blogger इसे business की तरह कम करते हैं और अच्छे से कार्य करके अच्छे खासे revenue generate कर सकता हैं
वैसे तो पैसे कामने के लिए बहुत से तरीके है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हो|
- Advertising
- Content Subscriptions
- Membership websites
- Affiliate links
- Donations
- E-books
- Online Courses
- Coaching या consulting
ये कुछ उपाय जिनसे आप income generate कर सकते हो|
Blogging कैसे शुरू करें
Blogging शुरू करने से पहले आपसे बता दे कि बिना मेहनत के कुछ भी नहीं मिलता हैं बहुत से मेरे भाई जो थोड़ी सी जानकारी लेकर अपने ब्लॉग को शुरू कर देते हैं लेकिन कुछ समय बाद वो Demotivate हो जाते हैं ऐसा क्यों होता है|
क्योंकि उनको blog के बारे में पूरा knowledge नहीं होता हैं और वो कही से विडियो देखकर या फिर कोई छोटा सा article पढ़कर blog को शुरू कर देते हैं और अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद करके चले जाते हैं| Blog और Blogging क्या है पूरी जानकारी नहीं होता हैं|
लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि blog शुरू करने से पहले जिस Topic पर आप को blog बनाना हैं उसके बारे में जानकारी कर लो| जानकारी करने के बाद आप को एक नाम चुनना हैं उसके बाद आप को hosting खरीदना पड़ेगा | वैसे आपका Domain भी लेना पड़ेगा| Domain और Hosting के होता हैं
1 Domain – डोमेन क्या हैं?
Domain एक प्रकार का नाम होता हैं जिसके नाम से आपका blog होगा ,जैसे आप हमारे blog का नाम www.learndpoint.com देख रहे हो| उदाहरण-मान लो आप एक दुकान खोलने जा रहे हो तो पहले आप सोचो गे कि दुकान का नाम क्या रखे जिससे लोग आप कि दुकान पर direct आ कर पहुचे, ठीक उसी प्रकार के नाम को Technical भाषा में domain कहते हैं|
Domain के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करे
2.Hosting- होस्टिंग क्या हैं ?
Hosting एक प्रकार के स्थान होता हैं जहाँआप server पर स्थान लेते हो ,आप अपने content को रखते हैं और Photo, Video, और content को रखा जाता हैं उदाहरण -मान लो आप एक दुकान खोलना चाहते हो आपने अपने दुकान का नाम तो चुन लिए हैं जिसे domain कहते हैं लेकिनअब आपको दुकान खोलना कहा है तो वहा पर स्थान चाहिए, यह तो आपकी खुदकी दुकान होनी चाहिए या फिर आपको Rent पर लेना पड़ेगा, ठीक उसी प्रकार से आपकी hosting होती हैं या तो आप का खुदका server होना चाहिए नहीं तो आप को किसी कंपनी का server Rent पर लेना पड़ेगा जिसके हमें कुछ पैसे देने पड़ते हैं|
ब्लॉग्गिंग किस पर करे-
1.Wordpress.com
वर्डप्रेस एक बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर हैं जिसकी मदद से आप एक Professional ब्लॉग को आसानी से डिज़ाइन कर सकते हैं दुनिया में वर्डप्रेस का उपयोग 60 मिलियन से अधिक लोगो द्वारा किया जाता हैं, जिसमे से 20 % से अधिक वेबसाइट वर्डप्रेस पर चलती हैं| यह बहुत ही शक्तिशाली है और बहुत से option provide करता है और बहुत ही अच्छे से आप इसे डिज़ाइन कर सकते है बिना किसी coding के आप एक professional ब्लॉग बना सकते है और अच्छी खासी income generate कर सकते हैं|
WordPress Use Multiple Plugging: Click Here
2.Blogger.com
Blogger यह गूगल का एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिसकी मदद से आप फ्री में blogging कर सकते हो| जहाँ पर आपको केवल Domain खरीदने के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेगे| और आप अपने career की शुरुवात कर सकते है|
Professional ब्लॉगर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
मैं यहाँ पर आप लोगो से कुछ ऐसे Trips और Point शेयर करने वाला हूँ जो एक Blogger को Professional ब्लॉग बनाने में काफी मदद मिलेगा, और यहाँ पर ब्लॉग को कैसे बनाना हैं आसानी से सीखा सकते हो |
Unique बने
दोस्तों Uniqueness का होना Blogging के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैंजो Professional Blogger के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जो हमेशा Unique content बनाते हैं यही आपको दुसरो से अलग Content लोग अपने पोस्ट पर अपने भाषा में लिखते है जिससे लोगो को आसानी से समझ में आ जाये यदि आपका ब्लॉग पोस्ट Unique नहीं हैं तो लोग आप के लोग को नहीं पसंद करेंगे| जो लोग एक सामान content लिखते हैं और सामान Article लोगो को पढ़ना पसंद नहीं आता हैं|
यदि आप को कोई चीज पसंद नहीं आता है, तो आप उसे पढ़ना पसंद नहीं करते हो और लोग आपके Post को नहीं पड़ेगे और आपके ब्लॉग पर traffic कम हो जायेगा और आप की कमाई नहीं होगी|
आपको Passionate और Patient रहना होगा
यदि आपका लक्ष्य Blogging से पैसे कमान चाहते हो तो आप को blogging नहीं करनी चाहिए Blogging करने से पहले आपको passionate और patient बहुत ही ज्यादा जरुरत होती हैं और आप को बहुत मेहनत करना पड़ेगा क्योकि Success का कोई shortcut नहीं होता है इसलिए जो आपको Interesting topic लगे उस पर आपको ब्लॉग शुरू करना चाहिए |
दूसरो के ब्लॉग को पढ़ें
यदि आप अपने field में सक्सेसफुल होना चाहते है तो आपको उस फील्ड में competitors के विषय में जानना होगा। ये काम ब्लॉग्गिंग के लिए भी बहुत ही उपयुक्त होने वाला है, यहाँ पर आपको अपने competitors के blogs को पहले पढ़ना होगा, और वो कैसे लिखते है उसे समझें होगा|
ऐसा करने से आपको उनकी Strategies को समझ सकते हो और अपना खुद का दिमाग लगाकर अपनी strategies तैयार कर सकते हैं, Professional Blog को पढ़ना और लिखना बहुत ही जरुरी हैं|
Blog में Plugging कौन सा use करे है इसके लिए यहाँ पर click करे – Plugging
Conclusion /निष्कर्ष
दोस्तों हम ने आपको Blog और Blogging क्या है पूरी जानकारी Hindi में, ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश की| यदि आपको इस ब्लॉग से कुछ सीखने को मिला हो ,तो आप इसेअपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन दोस्तों को भी इसे बारे में जानकारी मिल सके|मेरे दोस्त यदि इसमें कुछ छुट गया हो तो आप हमे उसके बारे में जरुर बताए ताकि हम उसे update कर दे| मै आप का दोस्त Dharamraj ध्यानबाद |