नमस्कार दोस्तों,आज इस लेख में जाने वाले है कि Create New Instagram Account Kaise Banate हैं(How to create Instagram account), इस लेख के मुख्य उद्देश्य यह है| सही तरीके से Instagram को कैसे बनाते हैं| बहुत से भाई लोगो का कमेंट आ रहा था कि हम Instagram Account एक पोस्ट होना चाहिए, जिसे लोग account को अच्छे से setup कर सके| तो हमें सोच चलो एक पोस्ट बना देते हैं| Google पर आपको बहुत से ऐसे पोस्ट देखने को मिल जायेंगे,जहाँ से देख कर आप Instagram Account को बना सकते हैं| लेकिन इसमें कुछ अलग होने वाला है इसलिए पोस्ट को आखिरी तक जरुर पढ़े|
जब बात आती है Create New Instagram account बनाने की, लोग आपको Account बना कर दिखा देंगे, लेकिन कुछ खास बात नहीं बनायेंगे, जैसेकि- हम आपको उसके बारे में भी बतायेगे, Instagram Account बनाने के साथ साथ इससे कैसे पैसे कमाए जाते हैं उसके बारे में बात करेंगे|लेकिन बहुत से लोग कहेंगे,ऐसा नहीं होता हैं, लेकिन दोस्तों ऐसा होता हैं|
Gmail Id ka Password Kaise Pata Kare 2024
यदि आप SocialMedia यूज़ करने के साथ-साथ आपको पैसे भी मिले , तो कैसे लगेगा, फिर हल बहुत अच्छा लगेगा, लेकिन एक समस्या है, कि शुरू में आपको पैसे नहीं मिलेंगे, आपको इंतजार करना पड़ेगा, जब आप के पास 10000 follower हो जायेंगे, तो आपसे बहुत सी कंपनी contact करेंगी, उसका पैसा आपको देगी
लेकिन ये बाद की बात, पहले बात करते हैं कि Create New Instagram Account Kaise banaye करते हैं (How to Create New Instagram Account Update 2024)
Instagram Account कैसे बनाये – Create New Instagram account
Account बनाने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखन होगा, जैसेकि हम आपको Step by Step सिखायेंगे, कि Instagram Account कैसे बनते हैं|
1.PlayStore से आपको Instagram App को डाउनलोड कर लेना हैं|
2. Instagram App को ओपन करने के बाद, Create new account क्लिक करना हैं
3. Mobile number fill करके लॉग इन करने लिए Confirm with a code click करना हैं
4. उसके बाद आप के मोबाइल पर एक OTP आयेगा, जो 6 Digit का होगा, OTP Fill करके आगे बढ़ना हैं
5.फिर आपको 6 digit का एक पासवर्ड बना होगा, जिसे लोग न सोच सके|
6. इसके बाद आपको अपना Date of Birth चुनना हैं|लेकिन आपकी Age 13 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए, तभी Instagram Id बना सकते हो|
7.आपको अपना नाम लिखना हैं
8.उसके बाद आपको अपना User Name लिखना होगा, जैसे – नाम के आगे पीछे नंबर लिखाकर बना सकते हैं, shyam2001 यदि वो available होगा, तो ले सकते हैं, नहीं तो कुछ बदल सकते हैं|
9.इसके बाद अपनी Profile फोटो लगाना होगा|
10. फिर आपकी प्रोफाइल तैयार हैं, जहाँ पर आप जिसे चाहे उसे follow कर सकते हैं|
WhatsApp Unique Feature in Hindi 2024
FAQ – Instagram से related Question &Answer
इन्स्ताग्राम अकाउंट कैसे शुरू करे?
अगर आप Instagram पर नए है आपका Facebook अकाउंट नहीं हैं तो नया Instagram Account बनाना सकते हैं
1.Google Play Store से Instagram App डाउनलोड कर लेना हैं|
2.App को open करना हैं|
3.उसके बाद मोबाइल नंबर या ईमेल Id डाल के लॉग इन करना हैं
मैं नया इन्स्ताग्राम अकाउंट कैसे बनाऊ?
नया Instagram account बनाने के लिए, Create new Account<Mobile number या Email id<OTP Confirm<Create Password 6 digit<Date of Birth<Name<Username<Profile Picture
इन्स्ताग्राम अकाउंट कितने बना सकते हैं?
आप के पास एक इन्स्ताग्राम अकाउंट बना होगा या फिर किसी मौजूद Instagram अकाउंट का उपयोग करना होगा, आप एक समय में केवल 5 अकाउंट रख सकते हैं|
इन्स्ताग्राम में क्या नाम रखना चाहिए?
आपको अपने जरुरत के अनुसार Instagram नाम चुना चाहिए, जो आसन हो, जिसे लोग आसानी से आपके Instagram का नाम याद कर सकते, ऐसा होना चाहिए|
Conclusion/निष्कर्ष- How to create Instagram account
दोस्तों हमने इस लेख में आपको सही तरीके से Instagram account(How to create Instagram account) बना कर step by step दिखाया हैं| यहाँ से आप देखा कर सही से Instagram Account बना सकते हैं|यदि इससे related आपका कोई Question तो आप आसानी हमसे पूछ सकते हैं हम आप के प्रश्न का जल्दी से उत्तर देने की कोशिश करूँगा|आपका अपना दोस्त Dharamraj