How to Create New Viral Instagram reels 2024

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि आप Instagram के लिए Viral reel को कैसे बनाये (How to Create New Viral Instagram reels)| आप Instagram पर Reel बनाते बनाते थक चुके हैं या फिर आप ये तरीका जानना चाहते है, तो आपको ये लेख पूरा पढ़ना पढ़ेगा|जहाँ से आप Viral Instagram reel को बना सकते हैं|और हम आपसे वादा करते हैं यदि आपने ये रील बनाया, आपका reel 100% वायरल होगा, लेकिन आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा|

How to Create New Viral Instagram reels 2024

उससे पहले आपको एक और बात बता दे, कि यदि Instagram पर नये, तो आपको सबसे पहले account को अच्छे से setup कर लो| जिससे आप के reel वायरल होने के ज्यादा chance होता हैं|अकाउंट Setup/ Instagram Account बनाने के लिए आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते हैं|

How to Create New Instagram Account Update 2024

जब भी आप Instagram रियल को रिकॉर्ड कर रहे हो तो आप ये ध्यान में रखना हैं कि Reel कई clip में होना चाहिए, जो देखने में बहुत ही Professional और Attractive लगता है|Viewer आप के रील को पसंद करते हैं|एक बारे इसे Create New Viral Instagram reels को जरुर पढ़े|

क्योंकि आज के समय में सबसे ज्यादा टाइम रील पर ही बिताते हैं,ऐसा इसलिए कह रहे है|क्योंकि लोगो को यदि थोड़ा भी टाइम मिलेगा, वो सोचता हैं कि चलो थोड़ी देर रील देख लेते हैं|थोड़ी देर के चाकर में, 1- 2 घंटे कब बीत गए पता ही नहीं चलता हैं| लेकिन क्या आपने कभी सोच हैं, कि ये लोग रील बनाते क्यों है, क्योंकि भाई इसका इनको पैसा मिलाता है, तो जाहिर सी बात हैं रील बनायेंगे|

लेकिन वाही आप चाहे तो देखने, के आलावा Reel बनान सीख सकते हैं, और Reel बनाना जब आप शुरू करे, तो आपको कम से कम 90 दिन तक रील को पोस्ट करते रहे, उसे बाद आप देखो आप reel 100 %वायरल होगा|एक बारे इसे create New Viral Instagram reels को जरुर पढ़े|

Viral Instagram Reel को कैसे बनाये –

1. Niche चुने – Create New Viral Instagram reels

जब भी आप रील बनाते समय आपको जिस टॉपिक पर रील बनाना हैं,उसके बारे में सोच ले, और daily आपको एक से दो reel अपलोड करते रहे, Reel में अपनी activity और Quality को Improve करते रहे| कम से कम 90 दिन तक|

2. Creative Reel

जब आप रील में जिस भी टॉपिक पर बात करो , simple रखो कि लोगो के समझ आसानी से आ जाये, आप एक कंटेंट में वैल्यू होनी चाहिए, जब भी आप reel बनाते है तो आप ये सोचे की ज्यादा से ज्यादा इसमें अलग -अलग क्लिप का यूज़ करे, इससे viewer आपके विडियो पर देर तक रहता है,क्योंकि उसको वोरिग फील नहीं होगा हैं लोगो के लगे कि कुछ सीखने को मिल रहा हैं, नहीं तो viewer आपके रील पर ज्यादा देर तक नहीं देख पायेगा|उदहारण के लिए-

3.ट्रेंडिंग और # Tag का यूज़ करे

Reel में हमेशा ट्रेंडिंग और #Tag का इस्तेमाल करे, क्योंकी बहुत से यूजर #की मदद से Reel सर्च करते हैं, Instagram का कुछ पापुलर # Tag इस प्रकार से हैं- #reel, #reelsinstagram, #instagramvideo, #How|एक बारे इसे create New Viral Instagram reels को जरुर पढ़े|

  1. #insta
  2. #meme
  3. #viralmeme
  4. #viral
  5. #photoshoot
  6. #explorepage
  7. #india
  8. #likes
  9. #New
  10. #Viral
  11. #instagood
  12. #fashionblogger

एक बारे इसे Create New Viral Instagram reels को जरुर पढ़े|

4. Popular Video और Audio

Instagram पर बहुत सारे रील तो ट्रेंडिंग audio या डयालक के कारण वायरल हो जाते हैं, इसलिए आपको अपने विडियो में ट्रेंडिंग म्यूजिक का जरुर इस्तेमाल करे|एक बारे इसे create New Viral Instagram reels को जरुर पढ़े|

5. वॉटरमार्क न होना चाहिए

दोस्तों यदि आप किसी दूसरे के video को अपने वीडियो में यूजर करते हो, तो आप को ध्यान देना होगा, जो विडियो आप यूज़ कर रहे हो, उसमे कोई भी वाटर मार्क न हो|नहीं तो विडियो वायरल नहीं होगी|

6. Reel Video साइज़

अगर आप अपने Reel Video को जल्दी से जल्दी वायरल करना कहते हो, तो आपको अपने रील के विडियो की साइज़ को 1080x1920px रखा चाहिए, जो देखने में बहुत खूब सूरत लगता हैं| एक बारे इसे create New Viral Instagram reels को जरुर पढ़े|

7. फ़िल्टर का यूजर करे

जब भी आप Reel Video बनाये तो उसमे फ़िल्टर का जरूर यूज़, इससे आपका वीडियो देखने में बहुत Attractive लगता हैं, इसमें आपको बहुत सारे फ़िल्टर देखने को मिल जायेंगे, जिसकी मदद से आप अपने विडियो को सुन्दर बना सकते हो|

8. प्रोफाइल को Professional Account में रखे

आपको अपने अकाउंट Professional मोड में जरुर बदलना चाहिए, जिससे Instagram आपको एक क्रिएटर की नजर से देखने लगता हैं जिससे आपकी रियल वायरल होने का चांस होता हैं|

Conclusion/निष्कर्ष

दोस्तों हमें आपको create New Viral Instagram reels के बारे में बताया है, यदि आप इस सभी Technic को follow करते हैं तो आप का रील ज्यादा से ज्यादा वायरल होने का चांस होता हैं|बस एक अगर रील वायरल हो गई, तो आपके niche के हिसाब से बहुत सी कंपनी अपना Promotion करवाने आएँगी, उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे|मै आपका अपना दोस्त Dharamraj, इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे