Digital Marketing in Hindi|डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं ?
आज के युग में Digital Marketing बहुत तेजी से फ़ैल रहा है| हर कंपनी अपने product और service को डिजिटल तरीके से मार्केटिंग करना चाहती है| इसलिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही महत्पूर्ण हो गया है|
डिजिटल मार्केटिंग एक आधुनिक तरीका हैं business को फ़ैलाने के लिए और brand value बनाने के हर कंपनी अपने कंपनी के नाम से website बना रही हैं|
जब कोई कंपनी अपने business या product को लांच करती हैं|तो उसे successful बनाने केलिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है उसकी मार्केटिंग करना यदि मार्केटिंग अच्छे तरीके से किया जाएगा, तो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हम उस product या service को आसानी से पंहुचा सकते हैं|
किसी भी Product या service को digitally Advertise करना या बेचना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता हैं|
पहले के समय में हर बड़ी कंपनी advertise करने के लिए या Marketing Campaign को चलने के लिए टीवी , newspaper , magazines, radio, Paplets, poster, Banner जैसे संसाधनों का प्रयोग किया जाता था , छोटो कंपनी घर-घर जाकर अपने product के बारे में लोगो को बताती थी लेकिन आज के समय में मार्केटिंग करने का तरीका बदल गया है|
दुनिया के सबसे बड़ा मार्केटिंग प्लेस Internet बन चूका हैंचाहे बड़ी कंपनी हो या छोटी कंपनी मार्केटिंग करने के लिए internet का इस्तेमाल करती हैं|इसको Digital Marketing कहाँ जाता हैं|
दुनिया में इन्टरनेट का इस्तेमाल करने वाले को संख्या बढती जा रही हैं जिसके कारण डिजिटल मार्केटिंग का विस्तार बहुत तेजी से बढ़ रहा है|
दोस्तों आज हम जानने वाले है कि Digital Marketing क्या हैं|या Digital या online Marketing कैसे करते है| इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं जो लोग Digital Marketing या online के बारे में जनना चाहते हैं वह इस पोस्ट को अच्छी तरीके से पढ़ सकते हैं|
Digital Marketing in Hindi|डिजिटल मार्केटिंग ?
Digital Marketing in Hindi meaning
Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है- Digital का मतलब एक बार product या service को पोस्ट करने पर बहुत सारे लोगो के पास पहुच जाए,इसी को Digital कहते है ये internet की मदद से होता हैं| Marketing का मतलब हैं product या service को बेचना|
दोनों शब्दों को मिलकर जो service या product को online promote किया जाता है उसी को हम digital Marketing या Online Marketing कहते हैं|
यदि आप online Marketing करते है आने वाले समय में offline की तुलना में बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा| जिसे आप सोच भी नहीं सकते हो |
online Marketing का इस्तेमाल करके आप अपने product को target Audience तक promote कर सकते हैं | Digital marketing बहुत ही fast Growing तरीका हैं जिसके मदद से आप आप अपने सही लोगो तक पंहुचा सकते हो|
बड़ी बड़ी कंपनिया अपने new product को online promote करने और advertisement बहुत ही अधिक पैसे खर्चा करती है, जिससे बदले में उनको बहुत ही अच्छा result देखने को मिलता है| इसका मुख्या कारण हैं इन्टरनेट पर लोग आधिक से अधिक समय व्यतीत करना| क्योकि internet इस्तेमाल करने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, इसलिए internet सबसे बड़ा marketing place बन चूका है|
Digital Marketing Strategist
Digital Marketing जरुरी क्यों हैं ?
किसी भी कंपनी के Marketing बहुत ही जरूरी part होता हैं मार्केटिंग करने के लिए एक अलग से बजट तैयार करते हैं|offline Marketing बहुत ही मंहगा पड़ता है| online marketing करना सस्ता पड़ता है|जिसके बहुत से Benefit है जो Digital Marketing की मदद से Possible है|
Digital Marketing जरुरी क्यों हैं ?| Why need Digital Marketing ?
- यह एक बहुत ही आसान तरीका है अपने product को दूसरो तक पहुचने या promote करने के लिए
- online Marketing offline Marketing की तुलना में बहुत ही सस्ता पड़ता है|
- Digital मार्केटिंग की मदद से आपको बहुत ही अच्छा Result देखने को मिलेगा|
- इस तरीके से आप अपने Target audience तक अपने product को आसानी से पंहुचा सकते हैं|
- Digital Marketing में आपको बहुत से तरीके मिल जाता हैं जिसकी मदद से अपने product और service को promote कर सकते हो |
- डिजिटल Marketing आपके कंपनी की value को बढता हैं|
- यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसकी सहायता से आप अपने product को globally promote कर सकते हैं|
- Digital Marketing के साथ साथ आप अपने product को भी online market में बेच सकते हो|
Digital Marketing कैसे शुरू करें- How तो Start digital Marketing
डिजिटल Marketing को शुरू करने के लिए आपके पास audience का होना बहुत ही जरुरी हैं| जिसकी सहायता से आप digital marketing को शुरू कर सकते हैं|
Audience को इक्कठा करने के लिए आप Blog की मदद ले सकते हैं|यह फिर आप एक YouTube पर अपना channel बनाकर digital marketing कर सकते है, SEO करके आप अपने product को बेच सकते हो, ईमेल marketing कर सकते हो ,Social Media की मदद से ,Google AdWords की मदद से ,Affiliate Marketing, Apps Marketing की मदद से Digital marketing कर सकते हैं|
Blog/ब्लॉग
एक ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले आपको Decide करना होगा| कि किस पर ब्लॉग बनाये, जिस तरह के product को आप promote करना चाहते हो उसे मिलता जुलता डोमेन और Hosting आपको ख़रीदा पड़ेगा,उसके बाद आप अपने ब्लॉग को Setup करेगे| जब आपका ब्लॉग Setup हो जाए तो आप अपने ब्लॉग पर product और Service को promote कर सकते हो|
ब्लॉग कैसे बनाए हिंदी में
YouTube Channel
आज के समय में YouTube दुनिया सबसे बड़ा search Engine हैं जिस पर बहुत ही अधिक traffic रहता है यह एक ऐसा तरीका है जहाँ पर आप विडियो की मदद से Product को promote करते हैं |
बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनी अपने product को promote करवाने के लिए बड़े -बड़े YouTuber के पास जाते है product का Review करने के लिए|
यदि आप एक YouTube Creator हो तो आप video की मदद से Digital Marketing कर सकते हो ये एक free platform जिसकी मदद से product को बेच सकते हो|
आप एक YouTube channel बहुत ही आसानी से बना सकते है इसमें आपको कोई भी investment नहीं लगेगा बस आपके एक मोबाइल फ़ोन होना चाहिए जिसकी मदद से आप अपने YouTube channel को बहुत ही आसानी से design कर सकते हैं जैसे आपके channel पर Audience आना शुरू हो जाए| फिर आप अपने product को promote करना शुरू कर सकते हो, आपकी Earning Start हो जाएगी|
YouTube Channel बनाने के लिए आपके एक नयी ईमेल ID बनाये अपने मोबाइल नंबर को verify करे
Social Media/ सोशल मीडिया
social Media आप सभी जानते ही है उसके बारे में हम आपको नहीं बताने वाले है आज हम जाने वाले हैं की social media से पैसे कैसे कमाया जाता है उसके बारे में |
Digital Marketing करने के लिए सबसे सरल और आसन तरीके की बात करने वाले हैं और यहाँ पर बहुत ही अधिक traffic देखने को मिलता हैं| बहुत सारी कंपनी promotion के लिए social media का प्रोयोग करती है आपने social media पर बहुत सारे विज्ञापन देखा होगा| जैसेकि, Facebook, YouTube , Twitter, Instagram, Threads आदि\
Google AdWords
दोस्तो यह एक प्रकार का विज्ञापन होता है जो internet पर दिखाया जाता हैं ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन google की तरफ से दिखाया जाता है|यह एक paid service होता है|जिसके लिए आपको पैसे देना पड़ेगा| जिसे google AdWords की की सहायता से अपने product और service की marketing कर सकते हो, और अपने Target Audience तक product को पहुँच सकते हो|
google AdWords’ की तरह आप कई प्रकार के विज्ञापन चला सकते हो|जो निम्म हैं|
- Text Ads
- video Ads
- Display Advertising
- Image Ads
- Gif Ads
- Text and Image Ads
- Match content ads
- Pop- up ads
- Sponsored Search etc.
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक प्रकार की marketing platform है जहाँ पर Commission आधारित होता है जो कंपनी अपना Affiliate program चलती है तो आप उनके Affiliate program से जुड़ सकते है फिर उसके product या service को sale करवाते है| यदि उस का product या service बिक जाता है तो आपको Commission के रूप में कुछ पैसे देता है| इसी को Affiliate कहते हैं|
Example के लिए: Amazon का Affiliate program को join कर सकते हैं, Hostinger कंपनी,bluehost, से आप Affiliate Program को join कर सकते हो|
Digital Marketing का सबसे बड़ा तरीका है जिस website की Marketing भी होती हैं आपको अच्छा खासा Commission देखने को मिल जाता हैं|
Email /ईमेल
Email Marketing किसी भी कंपनी के लिए बहुत ही important हिस्सा होता है जिसकी मदद से कंपनी अपने customer को new product के बारे में जानकारी देती हैं| और यदि किसी भी product पर Offer होता हैं तो उसे भी अपने customer को email की मदद भेजते है और उसके साथ अपने customer का Feedback भी प्राप्त करते है |
Digital marketing के और भी बहुत से तरीके है जहाँ पर आप काम कर सकते हो जिस पर ज्यादा से ज्यादा Traffic मिले क्योंकि जितन अधिक लोगो के पास product और service को पंहुचा पायेगे उतना ही sale होने के chance होगा|
Search Engine Optimization(SEO)
यदि आप search Engine की मदद से आप अपने website पर बहुत अधिक Traffic या Customer पाने चाहते हैं तो SEO Knowledge होना बहुत ही जरुरी है अधिक से अधिक कंपनी SEO बहुत ही ज्यादा खर्च करती हैं| यदि आप SEO के expert हो जाते हैं तो आप बहुत ही अच्छी कंपनी में आसानी से Job मिल जाएगा और बहुत ही अच्छा Package provide करते हैं|
SEO कैसे सीखे हिंदी में पूरी जानकारी
Apps Marketing
दोस्तों चलो हम लोग App Marketing को समझने की कोशिश करते हैं, जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनी होती हैं वे अपने कंपनी के नाम से website होता है उसी के नाम का App भी आपको Play Store पर देखने को मिल जाएगा क्योकि दुनिया में Smartphone के user बहुत ही अधिक मात्रा में बढ़ रहे हैं इसी को देखते हुए Apps को develop किया जाता हैं|Example के लिए: shopping Apps , Money Transfer, Online Booking, news, and Social Media की मदद से Digital marketing कर सकते हो
Conclusion निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते है कि Digital Marketing in Hindi|हिंदी में, हमने आपको ज्यादा से ज्यादा information देने की कोशिश की हैं सारे types को cover करने की कोशिश की हैं| यदि हमारा ये article आपको पसंद आया है, तो आप अपने दोस्तों दे साथ भी शेयर करे, और अपने social media पर भी शेयर करे जिससे अधिक से अधिक लोग को इस के बारे में जानकारी मिल सकते|