Free Keyword Research Tool 2024

Free keyword Research Tools/ Best Tool

Blogging part में एक ऐसे platform के बारे में जानने वाले हैं जो ब्लॉग की जान हैं जिसका नाम हैं free keyword Research , keyword Research बहुत ही महत्वपूर्ण होता है| यदि आपने ने अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले उसकी अच्छे से keyword research कर लेनी चाहिए जिससे google को पता चले की आपने किस पर पोस्ट लिखा हैं | बड़ी बड़ी कंपनी अपने ब्लॉग को rank करवाने के लिए इसका अलग से बजट बनती हैं जिससे लोगो को उसके बारे में जानकारी हो|

यदि आप blogging या Digital Marketing या YouTube के बारे में जानते हैं और सोचने हैं की इससे पैसा कैसे कमाया जाता है तो आपको keyword research आपको जरूर सीखन चाहिए जिसे आप अपने ब्लॉग को आसानी से दूसरो के पास भेज सको ,लोगो को उसके बारे में पता चल सके|

लेकिन अब बात आती हैं कि हम keyword की Research कैसे करे| आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं, हम आपको सीखने वाले हैं कि हमें keyword Research कैसे करना हैं पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं, आपसे एक छोटी सी request हैं कि आप पोस्ट को आखिरी तक जरुर पढ़े, जिससे आपको पूरी जानकरी मिल सके| किस tool की मदद से Research करना हैं हम उसके बारे में भी बात करेगे|

Free Keyword Research Tool 2024

Free Keyword Research Tool/ कीवर्ड Research tool

ये keyword Research Tools निम्म प्रकार के हैं जो नीचे दिए गए हैं|

ahrefs Keyword Generator

चलो दोस्तों हम आपसे ahrefs Keyword Generator के बारे में बात करने वाले हैं और हम जानने वाले है कि इसका use हम कैसे करते हम आपको सारे जानकारी देने वाले हैं , जब आप google पर जायेगे तो आपको search करना है ahrefs Keyword Generator , आपको बहुत सी website खुल के आ जाती है लेकिन आपको ahrefs.com लिखा हो उसी को खोलना हैं जो भी keyword search करते है उससे related आपको 100 keyword ideas दिया जाता है जो free रहता है यदि आप इसके paid version लेते है तो आपको बहुत ही ज्यादा keyword ideas दिया जाता हैं जो नीचे दिया गया हैं|

Free Keyword Research Tools 2024

यहाँ पर आप अपने keyword को लिखेंगे और हमे जिस भी country में rank करवाना होगा उस country को select करके keyword search कर लेंगे|

Free Keyword Research Tools 2024

Keyword Sheeter/ Free keyword generator

यदि आपको Keyword Sheeter का use Keyword research के लिए करते हैं तो आपको उससे related बहुत से keyword देखने को मिल जाते हैं जो नीचे दिया गया है| ये एक free keyword Research करने का platform है जहाँ से आप keyword को बहुत ही आसानी से search कर सकते है, इसमें आपको एक लाइन और एक तक के keyword मिल जायेगे जिसको google में search किया जाता हैं|

Free Keyword Research Tools 2024
  • Classic पर click करके आपको platform को select कर लेना हैं| example , YouTube, product, News, image, इत्यादि |
  • United State पर click करके आप country को select कर सकते है जिस country में आपको keyword run करवाना हैं| Example: chines India, French इत्यादि|

Google Keyword Planner/ Free keyword generator

Google keyword planner एक ऐसा platform हैं जहाँ पर आप keyword को find कर सकते हैं इसमें सबसे पहले आपको अपनी gmail से id बनये, फिर उससे लॉग इन करे| आपको दो तरीके से keyword को find कर सकते हैं| यदि आप keyword Discover new keyword या फिर Get search volume and forecasts से|

Discover new Keyword का मतबल हैं की जो trending टॉप होता है जो आप internet पर कुछ search करते है तो उससे पहले दिखने वाले image text या video को trending टॉपिक कहते हैं

Get search volume and forecasts इस मदद से आप keyword को find कर सकते हैं| keyword Difficulty को भी चेक कर सकते है|उसके value को भी चेक कर सकते है इसमें आपको बहुत कुछ अलग अलग देखने को मिलेगा|

Free Keyword Research Tools 2024

Discover new Keywords के पर आप click करेंगें जो नीचे दिया गया हैं |

Free Keyword Research Tools 2024

यहाँ पर आप अपने keyword को search करेंगे| और आप जिस भी country में अपने keyword को rank करवाना चाहते है उसे आप select कर लीजिये,जिस भी topic पर keyword research करना चाहते है उसे यहाँ पर लिख सकते हैं| उसके बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी|

Long Tail Keyword Finder

Long Tail Keyword Finder सबसे अच्छा Tool है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड सर्च कर सकते है उस कीवर्ड की मदद से अपने ब्लॉग को रन करवा सकते हैं|

दोस्तों हमारा Free Keyword Research Tool 2024 सच में आपकी बहुत मदद करेगा, जो ब्लॉगर हिंदी में, English में, Youtuber और Marketers ले लिए जो अपने ट्रैफिक को बढ़ना चाहते हैं|

आप long Tail keyword Finder की मदद से काम कर सकते है|

  • आप यहाँ से नए keyword Search कर सकते है|
  • आपको एक ही जगह पर सभी keyword देखने को मिल जायेंगे, वो भी List में|
  • इस List के keyword को Export कर सकते हैं|
  • यहाँ पर आपको keyword सर्च करने के लिए Basic और Advance Tool दोनों मिल जाते हैं|

ये हमारा Tool आपको बहुत ही मदद करेगा

Semrush Keyword generator

यदि आप semrush keyword generator का use करते है तो आपकोa सबसे पहले account Create करना पड़ेगा|अपने Email ID की मदद से , उसके बाद में आपके email पर email conformation mail आएगा, अपनी email को open करके उसके कोड को उसमे लिख देना है| 1 से 100 तक keyword देखने को मिलेगा|

FCQ Keyword generator

Q1. What is called keyword?

Ans. Keyword एक प्रकार का searching word होता है जिसे लोग google पर ज्यादा से ज्यादा search करते है| उसी को हम लोग technical भाषा में keyword कहते है|

Q.2 What is an example of a keyword?

Ans. जब आप google पर कुछ भी ज्यादा से ज्यादा search किया जाता है उसी को हम लोग keyword कहते है| example: मानलो आपको मेहँदी लगाना बहुत ही पसंद आता है आपको और अधिक मेहँदी डिज़ाइन को google पर search करते हैं उसी को keyword कहते है इसमें मेहँदी डिज़ाइन keyword है|

Q.3 What is the popular keyword?

Ans. ऐसे keyword जो बार बार google पर search किया जाता है उसे popular keyword कहा जाता हैं|

Q. 4 How do I find a keyword?

Ans. हमने आपको कुछ ऐसे tools के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप keyword को बहुत ही आसनी से search कर सकते हैं जैसेकि, ahrefs Keyword Generator, Keyword Sheeter, Google Keyword Planner, Semrush आदि|

Q.5 What is keyword search method?

Ans. keyword research के बहुत सारे method market में उपस्थित है जहाँ से आप keyword को find कर सकते हो, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे tools के बारे में बताएँगे जहाँ से आप बहुत ही आसानी से find कर सकते हो| example: ahrefs Keyword Generator, Keyword Sheeter, Google Keyword Planner

Conclusion/ निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको keyword search करने के लिए कुछ ऐसे tools के बारे में बताया गया है| इसकी tools की मदद से आप low keyword difficulty को find आउट कर सकते है, जो जहाँ पर आप free में low keyword Difficulty वाले keyword को target करके अपने ब्लॉग को आसानी से rank करवा सकते है|और अच्छी खासी income को generate कर सकते है हम आशा करते है कि ये article आपको पसंद आया होगा|यदि आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे| ध्यानवाद आपका दोस्तों Dharamraj|