Categories: Blogging

Google AdSense Approval Kaise le 2024 में कैसे ले for New?

दोस्तों आज कल Google AdSense का approval 2024 में लेने के लिए नए blogger को बहुत ही समस्या हो रही है, तो हमने सोच की चलो जो हमारे नए blogger भाई लोग है उनको इसे बारे में जानकारी देते है| यदि आप नए blogger या YouTuper है तो आप के लिए ये blog बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है|google adsense का approval लेने के लिए आपको जल्दी बजी नहीं करनी है क्योंकि यदि आपके ब्लॉग पर traffic नहीं आ रहा है तो google adsense का कोई मतलब ही नहीं रहेगा, मानलो यदि आपने google adsense का approval मिले भी गया तो आपकी income ही नहीं होगी | और कुछ समय के बाद आपका AdSense account disable हो जाएगा |

नए blogger सोचते है कि traffic आये या न आये यदि हमें google का approval मिल गया है तो हमें पैसे मिलन शुरु हो जाएगा|लेकिन आपसे हमारी एक request है मेरे दोस्त की आप उस गलती को न दोहराए जो बाकि लोग करते हैं|

बहुत से नए blogger को यदि एक बार में google AdSense के लिए apply करते है और यदि आपका google AdSense का approval नहीं मिलता है और वे Demotivate हो जाते है या google परेशान होके उनको ब्लाक कर देता है| तो मेरे दोस्त ये गलती भी न करे|चलो दोस्तों हम आपको सही तरीका बताएँगे जिससे आपको google adsense का approval बहुत ही जल्दी मिल जाएगा|

Google AdSense approval लेने का सही तरीका

अगर आप google adsense के apply करते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो reject कर दिया जाएगा|

Google Adsense लेने के लिए आपको ब्लॉग एक ही टॉपिक पर होना चाहिय जिससे Google AdSense approval बहुत ही जल्दी मिल जाता है|

आप का ब्लॉग जिस भी टॉपिक पर हो उस पर कम से कम 8 से 10 पोस्ट लिखे होने चाहिए| Google AdSense बहुत ही मदद करेगा|

आपको अपने ब्लॉग में कुछ important page को बहुत जी जरुरी है create करना ,नहीं तो google adsense का approval नहीं मिलेगा| जैसेकि, Home page , Privacy & Policy , Term & condition, google adsense Disclaimer| और यदि आप किसी दूसरे country में अपने पोस्ट को रन करवाना चाहते है, आपके पास google Disclaimer का page होना चाहिए|

Home page/ होम page

Home Page ब्लॉग का सबसे important page होता है जिसे other page एक दूसरे से connect होते है, इस page पर सभी page का connection होता हैं होम page की मदद से उस ब्लॉग के बारे में पता हो जाता है कि ये ब्लॉग किस टॉपिक पर बना हैं| इस page की मदद से हम दूसरे page पर भी Move कर सकते हैं उसी को हम home page कहते हैं|

Privacy & Policy / प्राइवेसी पालिसी

Privacy Policy उस ब्लॉग का बहुत ही important page होता है जो उस ब्लॉग की privacy & policy पर based होता हैं आपको उस ब्लॉग पर visit करते हैं तो आपको उसे privacy policy को मानना पड़ेगा|इसके बिना को google adsense approval नहीं मिल सकता हैं|इसे generate करने के लिए आपको लिंक पर click करना होगा| click

Term & Condition / टर्म & कंडीशन

Term & Condition Blog या वेबसाइट के लिए बहुत ही जरुरी page होता है इसमें उस ब्लॉग के Terms और condition होता हैं जिसे यूजर visit करता है तो उसेTerm condition को follow करना पड़ेगा|ये page ब्लॉग के लिए बहुत ही important हैं इस page को बहुत ही आसानी से generate कर सकते हो|Term & condition generator की मदद से |

इसके बाद आपके ब्लॉग पर कम से कम 500 – 1000 visitor Monthly आने लगे, जिससे आपको google adsense का approval मिल जाएगा|

इन सभी page को complete करने के बाद यदि आप google AdSense के लिए apply करते हैं तो 99 %हम आपकी गारंटी लेते हैं कि आपको Google AdSense का approval मिल जाएगा|

View of Google AdSense Home Page

Google AdSense मिलने के बाद आपका google adsense का home कुछ इस तरीके से दिखाई देगा| जिसे आपको यहाँ पर जैसे जैसे income होती जाएगी वैसे आपके अकाउंट में दिखने लगेगा की आज कितनी income हुई, कल कितनी हुई थी ,और एकweek में में कितनी income हुई , Monthly income कितनी हुई और yearly कितनी income हुई ये सब इसमें detail दिया गया हैं|

Conclusion/ निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है कि इससे आपको बहुत सी जानकारी मिली होगी मैंने आपको google से Google AdSense का Approval 2024 लेने के लिए जो important part थे हम ने आपको बता दिया हैं यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने मित्र के साथ या जो लोग इस बारे में जानना चाहते हो,उनके साथ भी शेयर करो| ध्यानवाद मैं आपका दोस्त धर्मराज |

Dharamraj

Hello friends, Welcome this Site My name is Dharamraj belong to Gonda and My education BCA From MSITM Degree College Gonda Which Affiliated:- Dr. R.M.L Avadh University Ayodhya and One Year Diploma "DCA(Diploma in computer Application) and CCC computer. I am interest in Website Design and My Hobbies YouTube Video and Learning new thing or New ideas.

Share
Published by
Dharamraj

Recent Posts

Facebook Se Paise Kaise Kamaye New Update 2024

आज हम आपसे एक ऐसे App की बात करने वाले है जो social मीडिया में…

2 weeks ago

Mobile से पैसे कमाए 15 तरीके- (How to Earn Money with Mobile without Investment)

आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है| पहले…

3 weeks ago

Blogging से Online Earning कमाने के 10 तरीके (10 New Idea )

दोस्तों अगर आप भी blogging करते है, आज ये पोस्ट आपके लिए बहुत जरुरी है…

1 month ago

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024

Hello दोस्तों, आज के पोस्ट में हम जनाने वाले है कि आप Instagram Se Paise…

2 months ago

On Page SEO with Full Details 2024

Hello Friends, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत करते है|हम आज आपको On Page…

2 months ago

Off Page SEO for The SEO Full Details 2024

Hello दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जाने वाले है, कि Off Page SEO…

2 months ago

This website uses cookies.