Search Engine Optimization in Hindi 2024 New

What is SEO in Hindi ? हिंदी में 2024|SEO के प्रकार|SEO क्यों जरुरी है ?|सम्पूर्ण जानकारी (Search Engine Optimization in Hindi 2024)

आज के इस पोस्ट में जानने वाले है कि SEO क्या होता है ये website के लिए क्यों जरुरी है, और ये काम कैसे करता हैं इन सभी सवालों के जवाब हम इस जानने वाले है|SEO का फुल form Search Engine Optimization होता है| यदि आप कोई भी ऑनलाइन काम करते हो तो, SEO उसकी जाना होती है| यदि आप अपने website को google जैसे बड़े search Engine के First Page पर Rank करवाना चाहते हैं, आपको SEO सीखना बहुत ही जरुरी हैं क्योंकि आप चाहे कितना भी अच्छा आर्टिकल क्यों ना लिख रखा हो, अगर उस पर traffic ना आए, तो वो आर्टिकल बेकार है और आपने जो मेहनत की उस पर भी पानी फिर गाया| चलो हम एक example की मदद से समझते है SEO को| यदि आपको बहुत अच्छा Article लिखना आता है तो आपका काम यही पर खत्म नहीं होता है आपको अच्छे से SEO करना आना चाहिए तभी हम अपने article को google के पहले पेज पर ला पाएंगे| seo करने के लिए आपको SEO के वारे जानना होगा जो Search Engine Optimization in Hindi 2024 में को जरुर पढ़े|

Search Engine Optimization in Hindi 2024(SEO)

जैसेकि , seo in Hindi, on page seo in Hindi, off page seo in Hindi| यदि आपके जो भी जानकारी है उसे आप शेयर करना चाहते हैं या फिर दूसरो तक पहुचन चाहते हैं तो आप दो माध्यम से लोगो तक जानकारी पंहुचा सकते हैं यह चाहे तो आप Video के माध्यम से लोगो के आमने आ सकते है| या फिर content लिखकर लोगो तक अपनी बाते पंहुचा सकते है लेकिन ऐसा करने के लिए google के First page आना होगा| जिस पर visitor अधिक Trust करते हैं इसके लिए आपको अच्छे से SEO करना आना चाहिए|

चलो दोस्तों SEO को हम आपको शुरू से बताने वाले है आपको Last तक पूरी जानकारी को provide करेगें Stepwise सारी जानकारी देने वाला हूँ|Search Engine Optimization in Hindi 2024

What is SEO in Hindi? – SEO क्या हैं?

SEO एक तरीका होता है जिसकी मदद से हम अपने website अलग अलग search इंजन में Rank करवा सकते हैं| जैसेGoogle, Bing और Yahoo search इंजन हैं यदि आप अपने website को google जैसे search इंजन में First page पर रैंक करवाते हैं| Search Engine Optimization में हम अपने वेबसाइट को अलग-अलग SEO Factor के अनुसार रैंक करवाते है| जिससे website की रैंकिंग में SERP में increase होता हैं|

SEO एक Original/Organic माध्यम होता हैं जिसकी मदद से हम अपने website के कंटेंट को, वेबसाइट के कई सारे factor के अनुसार Optimize किया जाता है| जिससे google website के बारे में अच्छे से समझे, जो indexing और crawling करने में और Ranking देने में मदद मिलता हैं इस सभी की मदद से आपकी website रैंक होती हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

जब बात search Engine की होती हैं आप लोगो को जानते ही होंगे Google दुनिया का सबसे बड़ा और बहुत ही Popular Search engine है जहाँ आपको बहुत से जानकारी मिलती है यदि आपको किसी भी चीज के बारे में जानकारी चाहते है तो आप google पर search करते हैं|ठीक उसी प्रकार से SEO की मदद से आप अपने blog को सभी search इंजन पर first Position पर रैंक करवा सकते हैं| ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

जैसेकि मानलो जब हम google पर जाकर कुछ भी search करते हैं जो किसी भी keyword types से related हैं google यूजर के सामने उस keyword से related content को दिखा देता है ये सब content ब्लॉग से आते हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

जो Result हमें सर्च इंजन में सबसे ऊपर दिखाई देता है वो google के first Number पर रैंक करता हैं अभी वो google की first पेज पर अपनी जगह बनाये रखता हैं| First पेज पर रैंक होने का मतलब content को अच्छे से लिखा गया हैं और SEO बहुत अच्छी तरीका से किया गया हैं| जिससे visitor उस पर ज्यादा आते हैं|

SEO किसी भी ब्लॉग को Google में No 1 Position पर रैंक करवाने में मदद मिलता हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

जब आपकी website search Result में सबसे ऊपर आएगी तो internet user सबसे पहले आपके साइट पर ही visit करेंगे जिससे आपके site पर अधिक से अधिक Traffic आने की संभावना होगी| इससे आपकी income भी बढ़ने लगेगी| यदि आप अपने website पर Organic Traffic बढ़ने के लिए SEO करना बहुत ही जरुरी हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

Meaning of SEO in Hindi?

SEO एक प्रकार का search Engine होता हैं जहाँ पर आप अपने ब्लॉग पर जो भी पोस्ट लिखते हो तो उसे SEO करना बहुत ही जरुरी होता है| जब तक आप SEO नहीं करेंगे तोआप चाहे जितना अच्छा पोस्ट/ Article लिख दो आप वहां पर traffic नहीं ला सकते हो इसलिए में दोस्तों SEO करना बहुत ही जरुरी है|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

डिजिटल मार्केटिंग में SEO जिसका फुल form search Engine Optimization होता हैं| यदि आप अपने कंटेंट को Google जैसे search Engine के लिए अनुकूल बनाना होता हैं| एक website में किसी भी सर्च इंजन से अधिक से अधिक traffic लाने के लिए वेबसाइट के कंटेंट को Optimize करना होता है, जिससे Google search engine से Free व Unique, traffic लाया जा सके|इसमे दो तरह से SEO किया जाता हैं On- Page SEO व Off- Page SEO|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

What is Full form of SEO? | SEO का Full form

SEO का फुल Form होता हैं “Search Engine Optimization“| SEO का प्रयोग Organic Traffic लाने के लिए किया जाता है| इसकी सहायता से आपका Article Google में rank करवा सकते हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

SEO की जरुरत क्यों होती है ?

दोस्तों आपने तो SEO जान लिया की SEO क्या होता हैं लेकिन अब हम जानने वाले हैं कि SEO की क्यों जरुरी है| ये हमारे website में किस प्रकार से मदद कर सकती हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

मानलो मैंने एक website बना लिया हैं और उस पर अच्छे high Quality content भी publish कर दिया लेकिन मैंने अपने content में SEO का इस्तेमाल ही नहीं किया जिससे मेरा कंटेंट लोगो तक पहुँच ही नहीं पायेगा और मेरे website को बनाने का कोई Benefit नहीं होगा| यदि आप अपने website में SEO का इस्तेमाल नहीं करेंगे जब भी कोई यूजर google पर keyword search करेगा, तो आपकी website पर keyword से related कोई content मौजूद है तो यूजर आपकी वेबसाइट को access ही नहीं कर पायेगा|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

इस तरह से search engine आपके site को खोज ही नहीं पायेगा और न आपके वेबसाइट के content को अपने database पर store भी नहीं कर पायेगा| जिससे आपके वेबसाइट पर traffic आने में बहुत ही मुश्किल हो जाएगा इस लिए site को सही से SEO करना बहुत ही जरुरी हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

SEO को आप जितना मुश्किल समझते है उतना मुश्किल हैं नहीं अगर SEO को सीख लेते हो तो आप अपने ब्लॉग को बहुत ही बेहतर बना सकते हैं जिसकी value search इंजन में बढ़ा सकते हैं|लेकिन SEO सीख लेने के बाद जब आप अपने ब्लॉग पर इसे apply करते हैं तो इसका result तुरंत ही नहीं दिखेगा| इसके लिए आपको धैर्य बनाके अपने काम को करते रहना हैं|कहते है की सब्र का फल मीठा होता हैं| आपकी मेहनत एक दिन जरुर रंग लाएगी|

Types of SEO in Hindi- SEO के प्रकार

SEO Search Engine Optimization होता हैं, SEO दो प्रकार के होते हैं On Page SEO और Off page SEO दोनों के बारे में हम जाने वाले हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

  • On- Page SEO
  • Off Page SEO
  • Local SEO

On Page SEO क्या हैं|

On Page SEO का काम Professional ब्लॉग में बहुत ही ज्यादा होता हैं|इसका मतलब अपने website को ठीक तरह से design करना और SEO Friendly बनाना|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

SEO के Rule को follow करना और अपने website में Template का इस्तेमाल करना|अच्छे content लिखना और उसे अच्छे से keyword Research करना और उसे इस्तेमाल करना जो search इंजन में ज्यादा से ज्यादा खोजा जाता हैं|

Keyword का इस्तेमाल सही जगह करना जैसेकि Title, Meta Description, content में keyword को सही तरीके से अपने article में इस्तेमाल करना, जिससे Google को जानने में आसानी होगी कि आप का कंटेंट किस के ऊपर लिखा गया हैं जिससे google को आपकी website को google page पर rank करने में सहायता करेगा जिससे ब्लॉग की traffic बढती हैं|

On Page SEO के महत्वपूर्ण Techniques

यहाँ पर हम कुछ ऐसे techniques के बारे में बात करने वाले हैं जो आपकी website या blog को On Page SEO करने में मदद मिलेगी|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

  1. Website Speed
  2. Website की Navigation
  3. Title Tag
  4. Post का URL कैसे लिखे
  5. Internal Link
  6. Alt Tag
  7. content, Heading और keyword
  8. Heading
  9. Keyword

Off Page SEO क्या हैं|

दोस्तों हम Off page SEO के बारे में जानने वाले हैं इसका काम क्या होता हैं| Off page SEO कम काम ब्लॉग के बाहर होता हैं Off Page SEO की मदद से आपको अपने ब्लॉग का promotion करना होता हैं जैसेकि कोई भी popular ब्लॉग पर जा कर अपने इसके article पर comment करना और अपने वेबसाइट का link submit करना इससे हमे backlink कहते हैं| Backlink से website को बहुत ही फायदा मिलता हैं|

Social Networking site पर जैसेकि Facebook , Twitter, Quora पर अपने website का attractive page बनाये और अपने followers इसे भी आपके वेबसाइट में ज्यादा visitor बढ़ने के चांसेस होते हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

बड़े बड़े ब्लॉग पर जाए जो बहुत ही popular हैं उनके ब्लॉग पर guest Post submit करिए इससे उनके ब्लॉग पर आने वाले visitors आपको जानने लगेंगे और आपके website पर traffic आना शुरू हो दोस्तों जाएगा

Off Page SEO क्या हैं|कुछ महत्वपूर्ण Techniques

दोस्तों यहाँ पर हम आप लोगो कोOff Page SEO के Technique के बारे बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

  1. Search Engine Submission
  2. Bookmarking
  3. Directory Submission
  4. Social Media
  5. Classified Submission
  6. Q & a Site
  7. Blog Commenting
  8. Pin
  9. Guest Post

Local SEO क्या हैं ?

Local SEO का Meaning इसी Word में छिपा हैं, जब Local SEO का विसलेसन ये दो शब्दों का समाहार हैं Local + SEO | यदि हम किसी Local Audience को ध्यान में रखकर SEO किया जाए तो इस प्रकार के SEO को Local SEO कहते हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

ये एक प्रकार की Technique हैं जिसकी मदद से अपने website या blog को खास तौर पर optimized किया जाता हैं जो search engine पर बेहतर रैंक करे एक local audience के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं|

वैसे तो आप एक website की मदद से पुरे internet को target कर सकते हैं वही आप एक particular locality को ही target करना हैं तब आपको local SEO का इस्तेमाल करना होगा|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

local SEO आपको optimize करना होगा आपको अपने शहर के नाम ,और इसके Address details को भी साथ में optimize करना होगा| वही हम संक्षिप में कहें तो कुछ ऐसे तरीके से site को optimize करना होगा जिससे लोगो को केवल Online ही नहीं बल्कि offline में भी आपको जान सकें|

SEO and Internet Marketing के बीच Difference क्या हैं?

दोस्तों बहुत से लोगो को लगता हैं कि SEO और internet Marketing को एक जैसा मानते है और इसमे लोगो को बहुत Doubt होता हैं| उन्हें लगता हैं की ये दोनों प्राय एक सामान हैं| लेकिन इसका जवाब, SEO एक प्रकार का Tool हैं ये इसे Internet Marketing का एक हिस्सा भी कह सकते हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

Keyword Research

कोई भी पोस्ट लिखने से पहले हमको उसे बारे में पता कर लेनी चाहिए| कि Google में लोग क्या लिखके search करते है उसी को keyword search कहते है|इसे हम कुछ website की मदद से search कर सकते है जो निम्म हैं|

SEO Friendly Article

मेरे दोस्त मैं आपको seo Friendly article कैसे लिखते हैं| उसे आपको बताने वाला हूँ कि लोग आपने ब्लॉग में बात करते रहते हैं कि Seo Friendly Article लिखो लेकिन कोई ये नहीं बताता है कि seo Friendly लिखते कैसे है और SEO कैसे करते है उसे मैं समझने वाला हूँ|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

जिस भी Topic पर आपको article लिखना है उसमे keyword tools की मदद से keyword को Research कर लीजिये| जिस keyword को आप मैं keyword बनाना चाहते हो उसे अपने article में टाइम to Time प्रयोग करते रहो इससे आपको keyword पर Focus 100% होना चाहिए| इस प्रकार अपने article को SEO Friendly बना सकते हैं|

Post का URL कैसे लिखे

जब आप अपने पुरे article को अच्छे से लिख लेते हो, और जिस भी keyword को आपको फोकस करेंगे| उसे अपने article में Time to Time प्रयोग करते रहना हैं जिससे google को लगे कि इसमे Natural तरीके से उपयोग किया गया हैं|

पोस्ट का URL लिखने के लिए उसे सेटिंग या फिर seo में ,URL में लिख देना चाहिए ताकि seo करने में आसानी होगी|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

image का SEO कैसे करे?

दोस्तों image का SEO करने के लिए आपको जिस भी keyword पर फोकस करते हैं|उस इमेज के सेटिंग में जाओ और वहां पर आपको Block के option पर click करने के बाद, उसमे keyword को उसके Alternative Text में keyword को past कर दो या image को Select करने के बाद option आ जाएगा| इसी को image SEO कहते हैं|

Internal और External Linking करें

Internal Linking करें

जब आप इस पोस्ट से पहले अपने अपने blog पर कोई और article लिख रखा हैं तो उसे का link आप इसमे provide कर सकते हैं| या आपने ब्लॉग पर उसमे से मिलते जुलते related हैं तो उसका भी लिंक दे सकते हैं इसी को internal linking कहा जाता हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

External Linking करें

जब हम अपने पोस्ट में किसी और के ब्लॉग का link को दे दिया जाता हैं जिससे हम लोग External Linking कहते हैं|ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

Meta Title और Meta Description को कैसे लिखे?

Meta Description को हम लोग ब्लॉग का जान माना जाता हैं| यदि आप चाहे जितन अच्छा article क्यों न लिख लो यदि अपने Meta Description नहीं लिखा हैं तो आपका article कोई काम का नहीं हैं| Meta Description viewer को दिखाई google में कुछ भी search करते है तो जो नीचे लिखा होता हैं है उसे हम meta Description कहते है| मेटा Description अपने keyword का उपयोग करना चाहिए|

Off Page SEO in Hindi

ऐसे SEO जो article के पोस्ट से बाहर किया जाता हैं तो इस प्रकार के SEO को हम Off page SEO कहते हैं| उसमे कुछ important प्रकार के बारे में जानने वाले है|search engine , Social media, comment आदि |ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

Technical SEO

Technical SEO ब्लॉगिंग का एक part होता हैं जिसकी मदद से हम अपने website की Speed को check करना, website की Loading Speed, Security और समय समय पर prepare करना आदि|

Website Loading Speed

किसी भी ब्लॉग में website की स्पीड बहुत ही ज्यादा मने रखता हैं यदि आपके website की स्पीड slow हैं| वेबसाइट खुलने में ज्यादा समय ले रहा हैं इसे आपके website को google ranking में नहीं डालेगा| और यदि वेबसाइट slow खुल रही हैं तो customer ऐसे website को पसंद नहीं करते हैं और आपके website पर दुबारा नहीं आयेंगे |

website की स्पीड को बढाने के लिए, हम एक ऐसे plugging की बात करने वाले हैं जो आपके website को 10 गुना fast कर देग| जो viewer के सामने बहुत ही तेजी से खुलेगा| Plugging नाम 10Web Booster.ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|

Sitemap में submit करें

जब आप first Time ब्लॉग बनाते हो तो आपको अपने ब्लॉग को Sitemap में submit करना होता हैं| जिससे google को पता चले की आपके भी ब्लॉग बनाया हैं| जिस टॉपिक पर अपने ब्लॉग बनाया हैं यदि कोई viewer उस ब्लॉग से related search करता हैं को google आपके site को उसके सामने पहुचता हैं जिसे viewer आपको siteपर आते हैं|

हमने क्या सीख

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको SEO के बारे में कुछ जानकारी मिला होगा, ये आपको Search Engine Optimization in Hindi 2024 में देखने को मिलेगा|| यदि ये Article आपको पसंद आया हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे | मैंने इस article में आपको SEO के बारे में ज्यादा से ज्यादा ज्यादा जानकारी देने की कोशिश किया हैं|उससे related बहुत से point को बताने की कोशिश की हैं जो SEO से related हैं इसमें हर एक point एक दूसरे से connect हैं| जो आपकी SEO बहुत ही ज्यादा मदद करेंगे|

मैं आपका दोस्त (Dharamraj )धर्मराज|