What is Website in Hindi? वेबसाइट क्या हैं हिंदी में? Website Kya Hai? Types of Website

What is Website in Hindi | वेबसाइट क्या है?

जब हम इन्टरनेट पर कोई भी information को सर्च करते है चाहे मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से की मदद से जो information हमारे सामने खुल कर आता है| उसी को हम website कहते है सरल भाषा में कहे, दो या दो से अधिक web Page के collection को website कहते है| ये web page आपस में एक दूसरे से connect होते है अर्थात link होते हैं या जुड़े होते है|

What is Website in Hindi
वेबसाइट क्या हैं हिंदी में?
Types of Website

दूसरे शब्दों में कहे तो वेबसाइट एक address होता हैं जो सर्वर पर स्टोर होता हैं जिसमे बहुत सारे web page category और image को स्टोर करके रखा जाता हैं| ये सभी web page विभिन प्रकार के information को स्टोर करके अपने पास रखते हैं| जैसे की- Text , विडियो , ऑडियो , इमेज और information.

वेबसाइटआपकी जितनी ज्यादा अच्छी होगी लोग उतना ज्यादा पसंद करेगें और उसमे उतने ही ज्यादा web page होंगे| क्योकि वेबसाइट में अधिक web page होने का मतलब होता है अधिक information स्टोर होना| जितना ज्यादा information आप अपने वेबसाइट पर देंगे उतना ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आयेंगे |

कुछ ऐसे काम जो आप वेबसाइट पर ही कर सकते है जैसेकि , किसी को ईमेल भेजना, online Shopping करना, information search करना, online Business , Online Movie Tricket , Train Tricket और होटल बुक करना ये सभी कार्य web page पर होता हैं इन्टरनेट की मदद से|

Website की परिभाषा:

दो या दो से अधिक web page एक दूसरे से link होते है जो सर्वर पर स्टोर होता है तथा information को स्टोर रखता है उसे हम website कहते है | website की मदद से हम अपने business को online ले जा सकते हैं|

Types of Website (वेबसाइट के प्रकार)

दोस्तो website विभिन प्रकार की होती हैं जिसे हम Information के आधार पर बाँटा गया है जो निम्म हैं|

  1. Web Page के आधार पर
    • Static Web Page
    • Dynamic Web Page
  2. Information के आधार पर
    • Blog/ ब्लॉग
    • Social Website/सोशलमीडिया वेबसाइट
    • Forums
    • Online Shopping / ऑनलाइन शॉपिंग
    • Business Website / व्यापार वेबसाइट

Web page के आधार पर वेबसाइट

1. Static Web Page / स्टैटिक वेब पेज

Static web page के नाम से समझ में आता है कि ऐसे web page से जो static Web Page के collection से बनाये जाते हैं उन सभी website को Static वेबसाइट कहा जाता हैं इस प्रकार के वेबसाइट पर content नहीं बदलते हैं चाहे नया या पुराना User हो ,दोनों के सामने एक जैसा रहता हैं| उसे कितनी भी बार refers किया जाए उसमे कुछ भी नहीं बदलेगा| इस प्रकार के वेब पेज को Static Web page कहा जाता हैं| उदारहण के लिए , Google, Gmail , About us page और contact us page इत्यादि| अब आपको static page समझ में आ गया होगा |

1. Dynamic Web Page / डायनामिक वेब पेज

Dynamic वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट होती है जो डायनामिक web page के collection से बना होता हैं इस प्रकार के website को हम डायनामिक वेबसाइट कहते है, डायनामिक website के content हमेशा बदलते रहते है जब कोई नया यूजर visit करता है तो उसे बदला ही नजर आता हैं जो refers करने पर भी बदला जाता हैं|

उदाहरण: Facebook, Online Shopping website, online शॉपिंग पर हर यूजर अलग – अलग चीज search करता है इस प्रकार से अलग- अलग page देखने को मिलता हैं|

Information के आधार पर वेबसाइट

वेबसाइट को Information के आधार पर निम्म भागो में बाँटा गया हैं |

1. Blog(ब्लॉग)

ब्लॉग एक प्रकार की website होता हैं जहाँ पर व्यकित अपनी रूचि और जानकारी के अनुसार information को शेयर करते है| इस प्रकार के website को Personal website कहा जाए तो ज्यादा अच्छा होगा| उदाहरण के लिए, मानलो की आपको कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और कोई skills के बारे में अच्छे से ज्ञान हो तो आप एक वेबसाइट बने के information को शेयर कर सकते हो|इस प्रकार की website को हम Blog कहते हैं|

यदि आप वर्तमान में ऐसे बहुत से प्लेटफार्म उपस्थित है जिनकी मदद से आप ब्लॉग बना सकते हो, जैसेकि google का प्लेटफार्म blogspot.com , WordPress, Wix.com इत्यादि |

2. Social Networking Website

दोस्तों आप लोग तो सोशल मीडिया वेबसाइट के बारे में जानते ही होंगे, जो आज कल बहुत ही चर्चा में रहते है| इसमें हम तीन सबसे बड़े सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट Facebook ,Twitter और Instagram है| जिसको User सबसे अधिक चलते हैं|

Social नेटवर्किंग साइड पर लोग अपना अकाउंट बनाते है, अपने नये पुराने दोस्तों अथाव लोगो से जुड़ते हैं और अपने विचार को शेयर करते हैं उस पर अपने फोटो, विडियो, Information,और Daily लाइफ Activities शेयरकरते हैं| इस प्रकार की वेबसाइट को Social Networking Website कहते हैं|

Example: Facebook , Twitter, Instagram ,Google+, Skype, Viber Snap Chat इत्यादि|

3. Forums Website(फ़ोरम्स वेबसाइट )

दोस्तों Forums website एक ऐसी वेबसाइट होती है जहाँ पर लोग अपने रूचि के अनुसार सवाल पूछते है| और विभिन टॉपिक पर चर्चा करते है इस प्रकार की website को हम Question और Answer वेबसाइट कहाँ जाए तो कोई गलत नहीं होगा|

ये वेबसाइट सवाल पूछने वाले के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साइट होती है| जहाँ पर लोगो को अपने सवाल के जवाब आसानी से मिल जाते है| यदि आपको किसी भी टॉपिक में अच्छी जानकारी है तो आपको भी लोगो के सवाल के जवाब दे सकते है अर्थात मदद कर सकते हैं|

Example: Quora, Student Edge, Yahoo! Groups, Ubuntu Forums,, Stack Overflow, DSL Report इत्यादि |

4 . Online shopping Website(ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट )

दोस्तों Online Shopping Website, जिसके नाम से पता चल जाता हैं कि आपको यहाँ पर विभिन प्रकार के सामान को खरीद सकते है तो ऐसी वेबसाइट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट कहा जाता हैं| ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आप अपने जरुरत के हिसाब से सामान खरीद सकते हैं| और यदि आपकी दुकान हैं और अपने सामान को ऑनलाइन बचना चाह रहे हो तो इस वेबसाइट पर अपने दुकान के नाम से अकाउंट बनाकर सामान को बेच सकते हो| आपके सामान को छोटे बड़े शहरों में और छोटे -छोटे तक आसानी से डिलीवर कर दिया जाएगा |

Example: Amazon , Flipkart, E Boy, Shopsy, Myntra, Meesho, OLX Quicker, Shop Clues, IndiaMart, Snapdeal, Walmart , City Mall इत्यादि |

5 . Business Website(बिज़नेस वेबसाइट )

दोस्तों ऐसी वेबसाइट जिनके माध्यम से हमें विभिन प्रकार की information मिलती है जैसेकि, Product, Service, Content इत्यादि की जानकारी देते हैं इस प्रकार की website को हम Business Website या कंपनी की वेबसाइट कहते हैं| जैसे आप कोई नया बिज़नेस शुरु करते है तो आप वेबसाइट शुरु कर सकते हैं|

बड़ी कंपनी वेबसाइट इसलिए बने के रखती है जिससे customer उनसे आसानी से connect हो सके और कंपनी के तरफ से समय समय पर product और सर्विस की जानकारी होता रहे| कंपनी इस प्रकार की वेबसाइट का उपयोग अपने नए product की मार्केटिंग के लिए भी use करती हैं|

Home Page (होम पेज )

किसी भी website पर जब हम visit करते हैं जो page हमारे सामने सबसे पहले खुलकर आता है उस पेज को हम Home Page कहते है| Home Page सभी वेबसाइट में होता है जहाँ पर सभी page का लिंक दिया होता हैं या सभी page का information दिया होता हैं| उस पेज को हम लोग Home पेज कहते है|

किसी भी website का Home page website का बहुत ही महवपूर्ण page होता है जिस पर सभी page connect होते हैं | Example:

Web Browser क्या है( वेब ब्राउज़र )

Web Browser एक छोटा सा Application होता हैं या Software| जिनकी मदद से इन्टरनेट का use करते है| यदि आपके मोबाइल में या कंप्यूटर या लैपटॉप में, ये Application नहीं है तो आप इन्टरनेट को access नहीं कर सकते हैं| इस web Browser को कंप्यूटर या मोबाइल में install करना ही पड़ता है यदि आपको इन्टरनेट Use करना है|जिसे हम कुछ Example की मदद से समझते है|

Example: Google Chrome, Internet Explorer, Opera Web Browser, Mozilla Firefox, Safari Web Browser, Netscape Navigator, Monkey Browser इत्यादि|

WWW (World Wide Web) क्या है?

WWW का Full from Word wide Web है| जिसको हम लोग W3 के नाम से जाना जाता हैं | यह इन्टरनेट पर जब आपक कुछ भी search करते है तो ये सबसे पहले देखने को मिलता है| ये इन्टरनेट की एक प्रकार की service है| जहाँ पर दुनिया भर के वेबसाइटों का collection होता हैं| जिसे HTML की मदद से बनाया गया है| इसमें विभिन प्रकार के document आपस में Hyperlink की मदद से connect होते है|web page में विभिन प्रकार की फाइलें बनी हुई होती है जैसे – Image , ऑडियो, विडियो और text File इत्यादि|

यदि हम World Wide Web में दूसरे शब्दों में बात करे तो दुनियाभर के वेबसाइट का address का collection होता है| जब भी कोई यूजर इन्टरनेट पर search करता है तो www ही उस यूजर को वेबसाइट तक बहुचने में मदद करता हैं | WWW इन्टरनेट पर एक सर्विस की तरह कार्य करता हैं|

Search Engine क्या है?

इन्टरनेट पर हम जो भी information को खोजने के लिए जिस प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता हैं जिसे जिसके माध्यम से हम फाइल को एक्सेस करते हैं ये फाइल WWW (Word Wide web) पर सेव होता हैं और वर्ल्ड वाइड वेब की भी जानकारी को प्राप्त करने में सहायता करता हैं| सर्च इंजन एक ऐसा उपकरण है जो उपयोगकर्ताओ को इन्टरनेट पर जानकारी खोजने में मदद करेगा|

सर्च इंजन कीवर्ड के माध्यम से यह की फ्रेज के आधार पा यूजर के सामने वेब साइड पर सर्च के परिणामो की सूची प्रदर्शित करता है| किसी यूजर को सर्च इंजन पर कुछ करते ही सर्च इंजन अपने डेटाबेस में पहले से ही वेबसाइट स्कैन करके रखता हुई जानकारी को यूजर के सामने दिखता हैं |

Example : Google, Bing, Yahoo, AOL.COM, Yandex, DuckDuckGo इत्यादि |

URL (Uniform Resource Locator) क्या है?

URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator हैं| URL को वेबसाइट का address होता हैं जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं| URL का पता लगाने के लिए अपने web Browser के address में जाएंगे जो वहां से आपकी website का URL देखने को मिल जाएगा|दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वेबसाइट को access करने के लिए जिस address का use करते है उस URL कहा जाता हैं| URL को तीन पार्ट में बंटा गया है www.में , Domain Name, Domain Extension|

Example: www.learndpoint.com

internet Service Provider (ISP) क्या है?

ऐसी कंपनी जो इन्टरनेट की सर्विसप्रदान करती है उन सभी कंपनी को हम ISP अर्थात internet Service Provider भी कहा जाता हैं ये कंपनी इन्टरनेट सर्विस के साथ साथ और कई सर्विस Provide करता है| जैसेकि Web Page Hosting , ईमेल सर्विस, फाइल Transfer इत्यादि|

ISP कोई भी कंपनी या Organization या Institute हो सकता है जो इन्टरनेट की सर्विस Provide कर सकते है इसे हम लोग internet Access Provider भी कहा जाता है |

Example : इंडिया में ऐसे बहुत से कंपनी है जो ISP की सर्विस Provide करते है बहुत से टेलिकॉम कंपनी है जो इन्टरनेट किस सर्विस provide करती है जैसे- Airtel, Jio, Idea, Vodaphone, BSNL इत्यादि|

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों यह हमारा पोस्ट What is Website in Hindi? वेबसाइट क्या हैं हिंदी में आपको कैसा लगा, जहाँ पर हमने website के बारे में सारी information को देने की कोशिश किया हैं यदि आपको या पोस्ट पसंद आया हो तो अपने फेसबुक whatsApp Telegram, Instagram बार भी शेयर करे| यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है|