WhatsApp के Delete Message कैसे पढ़े
नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम WhatsApp Delete Message को कैसे पढ़ते है उसके बारे में बात करने वाले हैं, जैसेकि- आप ने Heading में देख लिया है|इस सवाल से बहुत से लोगो को समस्या हो रही है, हमें सोच इसके बारे में लोगो को बताना बहुत जरुरी है| क्योंकि जब लोग इंटरनेट, पर ये सवाल सर्च करते है, सही जवाव नहीं मिलाता है| तो लोग यही सोचते है कि delete मेसेज को पढने का कोई तरीका नहीं है| इसमें हम आपको Delete Message पढ़ने का सही तरीका बताने वाले हैं , जिसकी मदद से आप अपने यार दोस्त या गर्लफ्रेंड ने मेसेज किया है, और Delete कर दिया है तो आप उसे पढ़ सकते है|
आज हम YouTube पर ये सर्च कर रहे थे कि WhatsApp Delete Message को कैसे पढ़े, तो बहुत से video सामने आया लेकिन किसी ने सही तरीका नहीं बता,हमने लगभग 30 से ज्यादा video देखे लेकिन सही तरीका नहीं मिला, हमने सोच इसे लोगो को बताना चाहिए|
WhatsApp Unique Feature in Hindi 2024
इसके लिए आपके कुछ नियम को फॉलो करना होगा, इसमें आपको 24 घंटे का डाटा पढ़ सकते है, उसके बाद आप इसे नहीं पढ़ पाएंगे|इसमें हम आपको दो तरीका बताएँगे, जो आप के हिसाब से सही लगे उसे चेक कर लीजिए|
WhatsApp Delete Message को पढने का तरीके
इसमें हम आपको WhatsApp Delete Message को पढने के बिलकुल सही तरीका बताऊंगा, जिसकी मदद से आप Message कोआसानी से पढ़ सकते हैं|इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं|
1. WhatsApp Delete Message को पढ़ने के लिए ये तरीका अपनना होगा,
- सबसे पहले आपको अपने WhatsApp के Notification को आन करना होगा,
- इसके बाद आपको अपने फ़ोन की History में जा कर Notification History को on करना होगा,
- उसके बाद में यदि आपको कोई Message किया है, उसके बाद Delete कर दिया है |
- फिर आप Notification History को Open करेंगे, आपको देखने को मिल जायेगा
Delete Message को ऐसे देखे
2. WhatsApp Delete Message को पढ़ें का तरीका
WhatsApp Delete Message को पढने के लिए आपको एक App की जरुरत पढ़ती है जिसकी मदद से आप अपने WhatsApp के Message को बहुत ही आसानी से recover कर सकते है,और उसे पढ़ भी सकते है|इस App का लिंक हम आपको दे देंगे, वहां से आप डाउनलोड कर सकते है ये आपको Play Store पर भी मिल जायेगा| जिसका नाम हैं Recover Delete Message हैं|
iPhone पर Delete Message को ऐसे पढ़े
iPhone पर डिलीट हुए Message को पढ़ने का Option सिर्फ iCloud ही है, यहाँ पर Message केवल Apple Cloud सर्विस पर ही बैकअप लेते हैं यहाँ पर मेसेज होने के बाद भी सेवा रहते हैं|
Step 1:सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को Delete या uninstall करना होगा |
Step 2:इसके बाद Apple Store से जा कर App install करो |
Step 3: फिर WhatsApp को ओपन करे और पुराने बैकअप को iCloud से रिस्टोर करें|
Step 4: एक बार बैकअप पूरा हो जाने के बाद डिलीट Message को पढ़ा जा सकता हैं|
WhatsApp Delete किये गए Message को कैसे पढ़े
इसके लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जा कर सर्च करना है Notification History, उसके बाद क्लिक करना हैं, Notification History को on करना है| फिर आपको दुबारा notification history को खोलना है, आपको उसके Time के अनुसार Message दिखने लगेगा|
लेकिन याद रहे , केवल 24 घंटे का डाटा मिलेगा|
WhatsApp पर गायब होने वाले मेसेज को कैसे देखे ?
ग्रुप चैट में गायब होने वाले सन्देश को सक्षम करने के लिए, WhatsApp ग्रुप चैट का चयन करें, ग्रुप के नाम पर क्लिक करे और गायब नोने वाले संदेशो को देखे|
whatsapp delete message kaise dekhe
इसको पढ़ें के लिए आपको अपने मोबाइल सेटिंग में Notification History को on कर देना है, उसके बाद दुबारा खोलने पर आपको Delete Message दिखाई देने लगेगा|
निष्कर्ष/Conclusion
दोस्तों हमें आपको WhatsApp Delete Message को कैसे पढ़ा जाता है उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश की हैं |इसमें हमें आपको WhatsApp Delete Message कुछ Question के उत्तर भी बताये हैं, यदि आपको इसमें कोई संदेह हो तो आप हमें कमेंट करके question पूछ सकते हैं आपका अपना दोस्त धर्मराज/Dharamraj